Advertisement

आयुष्मान खुराना फिल्‍म हवाईजादा में गाएंगे उर्दू गाना

एक्टर सिंगर आयुष्मान खुराना कई हिंदी और पंजाबी गाने गा चुके हैं. लेकिन अब आयुष्मान की गायकी में उर्दू के अलफाज भी आप सुनेंगे.

Ayushman khurana Ayushman khurana
aajtak.in
  • ,
  • 31 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

एक्टर सिंगर आयुष्मान खुराना कई हिंदी और पंजाबी गाने गा चुके हैं. लेकिन अब आयुष्मान की गायकी में उर्दू के अलफाज भी आप सुनेंगे.

आयुष्मान अपनी आने वाली फिल्म 'हवाईजादा' में गालिब की रचना 'ऐ दिल-ए- नादान तुझे हुआ क्या है' गाते हुए नजर आएंगे. आयुष्मान खुराना ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा कि यह गाना बहुत ही अलग गाना है. इसके अल्फाज ही नहीं बल्कि इसका मतलब भी काफी गहरा है.

Advertisement

आयुष्मान इससे पहले बेहतरीन गाने 'पानी दा रंग', 'साड्डी गली आजा' और हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'मिटटी दी खुशबू' गा चुके हैं. फिल्‍म 'हवाईजादा' में आयुष्‍मान सिर्फ गाना ही नहीं गा रहे बल्कि इस फिल्‍म में वह लीड रोल भी प्‍ले कर रहे हैं. यह फिल्‍म मराठी वैज्ञानिक शिवपुर बापूजी तलपड़े की जिंदगी पर आधारित है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement