Advertisement

पत्नी और बेटे के साथ थाने पहुंचे आजम खान, SIT कर रही पूछताछ

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं. आजम खान अपनी पत्नी तंजीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ बयान दर्ज कराने पहुंचे हैं. रामपुर के महिला थाने में एसआईटी आजम खान से पूछताछ कर रही है. जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े कई मामलों में उनसे पूछताछ हो रही है. 

परिवार के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे आजम खान (ANI) परिवार के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे आजम खान (ANI)
कुमार अभिषेक
  • रामपुर,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

  • आजम खान परिवार सहित बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचे
  • रामपुर महिला थाने में SIT टीम आजम खान से कर रही पूछताछ
  • जौहर यूनिवर्सिटी मामले में चल रही जांच

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं. आजम खान अपनी पत्नी तंजीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ बयान दर्ज कराने पहुंचे हैं. रामपुर के महिला थाने में एसआईटी आजम खान से पूछताछ कर रही है. जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े कई मामलों में उनसे पूछताछ हो रही है.

Advertisement

इससे पहले सपा नेता आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली थी. बुधवार को हाईकोर्ट ने मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय से जुड़े सभी भूमि मामलों पर अगले आदेश तक आजम खान के खिलाफ एफआईआर पर रोक लगा दी थी.

अदालत ने रामपुर के अजीमनगर थाने में किसानों द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा अदालत ने पूर्व सांसद जयाप्रदा को भी नोटिस जारी किया है और यूपी सरकार व अन्य विपक्षियों से भी जवाब मांगा है. अब इस मामले की सुनवाई 24 अक्टूबर को होगी.

जस्टिस मनोज मिश्र और जस्टिस मंजू रानी चौहान की बेंच ने आजम खान की याचिका पर सुनवाई की थी. आजम खान के खिलाफ 29 मामले दर्ज हैं. हाल ही में आजम खान के घर पर उनके खिलाफ जमीन हड़पने समेत तमाम मामलों से जुड़े कोर्ट के नोटिस चिपकाए गए थे.

Advertisement

एडवोकेट कमरुल हसन सिद्दीकी और सफदर काजमी ने बताया कि मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की जमीन को लेकर किसानों को लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी रहीं जयाप्रदा ने उकसाकर एफआईआर दर्ज कराई थी. आजम खान के खिलाफ राजनीतिक द्वेष के चलते 29 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement