Advertisement

बागी 3 के सेट से सामने आया दिशा पटानी का लुक, टाइगर श्रॉफ के साथ आएंगी नजर

साजिद ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिशा वैनिटी वैन में नजर आ रही हैं और फैन्स से कह रही हैं-  Hi Guys, its time for Baaghi 3.

दिशा पटानी दिशा पटानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी नए साल की शुरुआत कई नए प्रोजेक्ट्स के साथ करेंगी. इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. अभी वह फिल्म बागी के तीसरे पार्ट की तैयारी कर रही हैं. यह लगातार दूसरी बार है जब वह बागी में काम कर रही हैं.

बागी 2 में दिशा अपने  बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आई थीं. अब वह इसके तीसर पार्ट में भी टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी. फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो बागी 3 के सेट का है. साजिद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "Time for a small sneak-peak from the sets of #Baaghi3 Looks like the Baaghi fever just got higher!"

Advertisement

साजिद ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिशा वैनिटी वैन में नजर आ रही हैं और फैन्स से कह रही हैं-  "Hi Guys, it’s time for Baaghi 3." दिशा वीडियो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनके कर्ली हेयर भी काफी अच्छे लग रहे हैं.

बागी 3 अहमद खान बना रहे हैं और इसमें रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे, आशुतोष राणा और सतीश कौशिक नजर आ रहे हैं. बागी 3 के अलावा दिशा पटानी बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के साथ फिल्म मलंग में नजर आएंगी. मलंग में आदित्य रॉयल कपूर और कुणा खेमू भी नजर आएंगे. मलंग फरवरी 2020 में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement