Advertisement

सुरक्षा के घेरे में 'बाहुबली', कहीं खुल न जाए कटप्पा का राज

'बाहुबली' के मेकर्स फिल्म की सुरक्षा को लेकर काफी सजग हैं और फिल्म का कोई सीन बाहर ना आ पाए, इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं.

'बाहुबली 2' 'बाहुबली 2'
आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 30 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

'बाहुबली' के मेकर्स इनदिनों अपनी फिल्म को लेकर काफी चिंता में हैं और यही वजह है कि फिल्म के कंटेंट को सुरक्षित रखने के लिए मेकर्स ने अपनी कमर कस ली है.

डायरेक्टर राजामौली इस बात पर खास ध्यान दे रहे हैं कि एडिटिंग के समय एडिट टीम के अलावा उस जगह पर और कोई भी ना हो. यह ही नहीं, एडिट टीम पर सीसीटीवी के जरिए भी खास नजर रखी जा रही है और ऑफिस से निकलते समय एडिट टीम की अच्छे से जांच की जाती है. कई बार ऐसा भी हुआ जब एडिटिंग के लिए उन्हें पूरा-पूरा दिन ऑफिस में बिताना पड़ता है.

Advertisement

सलमान से बड़े सुपर स्टार हैं 'बाहुबली' प्रभास, यहां मिला सबूत

एसएस राजामौली खुद पर्सनल लेवल पर एडिटिंग पर खास ध्यान दे रहे हैं और जितना हो सके उतना समय वो अपनी एडिटिंग टीम के साथ बिता रहे हैं. इस फिल्म की सिक्योरिटी को लेकर एक्टर्स तक को यह हिदायत दी गई है कि वो अपने परिवारवालों के साथ फिल्म से जुड़ी कोई भी बात या जानकारी शेयर ना करें.

बाहुबली' को दो पार्ट में बनाने की वजह का हुआ खुलासा

फिल्म का ट्रेलर इंटरनेट पर पूरी तरह से छाया हुआ है और साथ ही इस ट्रेलर ने इंडिया में अब तक का सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला ट्रेलर का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. दर्शकों से तो फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल ही रहा है, वहीं क्रिटिक ने भी ट्रेलर की खूब सराहना की.

Advertisement

बाहुबली-2 के ट्रेलर को 48 घंटे में 6.5 करोड़ लोगों ने देखा

धमाल कर चुका है ट्रेलर
अब यह तो हर कोई जानता ही है कि फिल्म का पहला भाग कितना हिट था और यही वजह है कि इस दूसरे भाग के साथ राजामौली उससे भी डबल तहलका मचाना चाहते हैं.

10 जुलाई 2015 की वो तारीख भला कौन भूल सकता है. ये वो ही तारीख थी जिस दिन फिल्म 'बाहुबली- द बिगिनिंग' रिलीज हुई थी और इसी के साथ भारत को मिल गया था सबसे बड़ा सवाल- आखिर कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा? एक वो दिन था और आज का दिन है जब हर कोई प्रभास, एसएस राजामौली, करण जौहर, राणा डग्गुबाती से ये ही सवाल पूछता हुआ नजर आया. लेकिन इस मामले में राजामौली की दाद देनी पड़ेगी कि उन्होंने अपने इस सीक्रेट को बखूबी बनाए रखा.

एआरकेए एंटरटेनमेंट इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राणा डग्गुबती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज लीड रोल में नजर आएंगे, तो वहीं प्रभास भी अपनी उपस्थिति महसूस करवाएंगे. फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement