Advertisement

'बाहुबली 2' को मिला UA सर्टिफिकेट, 300 स्क्रीन्स पर आज ट्रेलर रिलीज

गुरुवार को फिल्म 'बाहुबली 2' का ट्रेलर रिलीज हो रहा है. इस फि‍ल्म को यूए सर्ट‍िफिकेट मिल गया है.

फिल्म 'बाहुबली 2' का पोस्टर फिल्म 'बाहुबली 2' का पोस्टर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

डायेक्टर एस.एस. राजमौली की आने वाली फिल्म 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गुरुवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है.

हाल ही में इस फिल्म के कई नए पोस्टर भी रिलीज किए गए थे. इस फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी यह है कि फिल्म के ट्रेलर को UA सर्टिफिकेट मिल चुका है और यह 300 स्क्रीन्स के साथ आन्ध्रा प्रदेश और तेलंगाना में सुबह 9 से 10 बजे के बीच रिलीज किया जाएगा. इसके साथ ही इसके ट्रेलर को सेंसर कर दिया गया है. यह अब 2 मिनट और 20 सेकेंड के लिए दिखेगा.

Advertisement

बाहुबली 2 के ट्रेलर में खास हो सकती हैं ये 5 बातें...

'बाहुबली 2' के प्रोड्यूसर शोबु यारलगड्डा ट्विटर पर तेलुगु संस्करण के ट्रेलर को मिला सेंसर सर्टिफिकेट भी शेयर किया है जिससे पता चलता है कि सीबीएफसी ने इसे U/A सर्टिफिकेट दिया है.

हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें बाहुबली को खून से रंगा हुआ दिखाया गया है. 'बाहुबली 2' में भी पुरानी स्टार कास्ट देखने को मिलेगी. प्रभास, राणा डग्गूबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और राम्या कृष्णन लीड कास्ट का हिस्सा हैं.
बाहुबली 2 के ट्रेलर के पहले देखें फिल्म के खास POSTERS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement