Advertisement

शिया वक्फ बोर्ड की पहल- विवादित स्थल पर विराजें रामलला, थोड़ी दूर पर बने मस्जिद

रिजवी ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दिया है. विवादित स्थल पर मंदिर है. मस्जिद नहीं. मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाया गया. इसलिए यह झगड़े का सबब है. मीर बाक़ी ने जबरन मस्जिद बनाई. पुरातत्व विभाह को भी मंदिर के अवशेष मिले हैं.

बाबरी मस्जिद बाबरी मस्जिद
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करने वाले शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा है कि अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर बनेगा और मस्जिद उससे थोड़ी दूर हटकर बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मस्जिद को मस्जिदे अमन कहा जाना चाहिए.

रिजवी ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दिया है. विवादित स्थल पर मंदिर है. मस्जिद नहीं. मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाया गया. इसलिए यह झगड़े का सबब है. मीर बाक़ी ने जबरन मस्जिद बनाई. पुरातत्व विभाह को भी मंदिर के अवशेष मिले हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद का नाम मस्जिदे अमन होना चाहिए और इसे अलग से बनाया जाए. शिया समुदाय नहीं चाहता कि मंदिर को मिलाकर मस्जिद बने. शिया वक्फ बोर्ड यह चाहता है कि मस्जिद अलग बननी चाहिए, जिसका नाम मस्जिदे अमन होना चाहिए.

कौन हैं मीर बाक़ी

वसीम रिजवी की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में मीर बाक़ी को बाबर का सेनापति बताया गया है. जोकि शिया मुसलमान थे. रिजवी का कहना है कि मस्जिद बनवाने वाला जिस समुदाय का होता है, मस्जिद उसी समुदाय की मानी जाती है.

रिजवी ने कहा कि मौलवी और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नायब सद्र कल्बे सादिक साहब भी विवादित जगह को हिंदू समाज को देने की बात कह चुके हैं. शिया वक्फ बोर्ड ने यह भी निर्णय लिया है कि आपसी समझौते से मस्जिद का निर्माण विवादित स्थल से दूर किसी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में किया जाए.

Advertisement

शिया बोर्ड उस मस्जिद का नाम मुगल बादशाह बाबर या उसके सेनापति मीर बाकी के नाम पर नहीं रखेगा. बोर्ड चाहता है कि इसका नाम मस्जिद ए अमन रखा जाएगा, जिससे देश में अमन का पैगाम फैले.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement