Advertisement

भूमि बिल के खिलाफ बाबूलाल ने किया झारखंड बंद का ऐलान

भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में बाबूलाल मरांडी ने 4 मई को झारखण्ड बंद का ऐलान किया है. बाबूलाल ने सोमवार को प्रदेश के विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई थी. हालांकि इस बैठक में प्रदेश के दो बड़े विपक्षी दल कांग्रेस और JMM ने हिस्सा नहीं लिया.

Babulal Marandi (File) Babulal Marandi (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में बाबूलाल मरांडी ने 4 मई को झारखण्ड बंद का ऐलान किया है. बाबूलाल ने सोमवार को प्रदेश के विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई थी. हालांकि इस बैठक में प्रदेश के दो बड़े विपक्षी दल कांग्रेस और JMM ने हिस्सा नहीं लिया.

गौरतलब है कि इस बात के भी कयास लगाये जा रहे है कि झारखंड में बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम और जनता परिवार एक हो सकते है. दरअसल, झारखंड में बीजेपी के भीतरघात से परेशान जेवीएम को एक मजबूत सहारे की जरुरत है.

Advertisement

रांची में बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम ने केंद्र सरकार के विवादास्पद भूमि अधिग्रहण बिल पर सोमवार को विपक्षी दलों की बैठक का आयोजन किया. वैसे इस बैठक में दो बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस और जेएमएम ने भाग नहीं लिया. बताया जाता है कि इस बैठक के बहाने जेवीएम और जनता परिवार के नेताओं ने दोनों के बीच गठबंधन की संभावनाओं को भी टटोला. हालांकि बाबूलाल मरांडी ऐसी किसी भी संभावना से फिलहाल इंकार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि बाबूलाल मरांडी की स्थिति इस समय खस्ताहाल है. जिन लोगों पर उन्होंने विश्वास किया उन्हीं से धोखा खाया. जेवीएम में मची फूट का फायदा बीजेपी ने जमकर उठाया.

वैसे बीजेपी ने चुनाव के पहले और बाद में भी बाबूलाल को विलय के लिए आमंत्रण दिया था, लेकिन बाबूलाल ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. अब एक मजबूत सहारे की तलाश में भटक रहे बाबूलाल को जनता परिवार से आस है, जो झारखंड में अपनी जमीं तलाशने में जुटा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement