Advertisement

यूपीः युवक ने प्रेमिका की मां को मार डाला

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाने से बौखलाए युवक ने प्रेमिका की मां को मौत के घाट उतार दिया, जबकि हमले में युवक ने प्रेमिका की भाभी को भी जख्मी कर दिया.

हत्या के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया हत्या के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया
परवेज़ सागर
  • बदायूं,
  • 26 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाने से बौखलाए युवक ने प्रेमिका की मां को मौत के घाट उतार दिया, जबकि हमले में युवक ने प्रेमिका की भाभी को भी जख्मी कर दिया.

यह सनसनीखेज वारदात जिले के कस्बा कछला में हुई. उझानी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले इस कस्बे में रहने वाला चंदन नामक युवक अपने पड़ोस की ही एक युवती से प्यार करता था. मगर घरवालों ने युवती की शादी कहीं और कर दी. इसी बात से चंदन बदले की आग में जल रहा था.

युवती शादी के बाद अपने घर आई हुई थी. इसी बीच बीती रात चंदन मुन्नी देवी के घर में घुस आया और वह उसकी पुत्री को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा. इस दौरान मुन्नी देवी ने चंदन का विरोध किया और बीच बचाव के लिए आ गई. तभी चंदन ने कुल्हाडी से हमला कर 60 वर्षीय मुन्नी देवी की हत्या कर दी.

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने बताया कि आरोपी चंदन ने मुन्नी की बहू को भी कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. बहू को इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है.

एसएसपी ने बताया कि मुन्नी देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी चंदन वारदात के बाद से फरार है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement