Advertisement

Box Office: आयुष्मान की सबसे बड़ी फिल्म बनी बधाई हो, बनाया कमाई का ये रिकॉर्ड

आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर से सिद्ध कर दिया है कि वो आम इंसान को पर्दे पर द‍िखाने की कला में एक्सपर्ट हैं. नीना गुप्ता ने मम्मी का किरदार जबरदस्त निभाया है.

आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के लिए ये साल बहुत ही बेहतरीन साबित हो रहा है. "अंधाधुन" की जोरदार कामयाबी के बाद "बधाई हो" ने भी बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की है. रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन कमाई करने के मामले में आयुष्मान की इस फिल्म ने उनके पिछले रिकॉर्ड्स धवस्त कर दिए हैं. फिल्म दशहरा के वीकेंड में रिलीज हुई है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय में बेहद कम बजट में बनी ये फिल्म इस साल कमाई के कई नए कीर्तिमान बनाने जा रही है.

Advertisement

ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही ये फिल्म चर्चाओं में आ गई थी. फिल्म को समीक्षकों ने भी खूब पसंद किया. अब एक बढ़िया मुद्दे के तहत लोगों को कॉमेडी पसंद आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन करीब 7.29 करोड़ की कमाई कर ली है. कमाई के ये आंकड़े अब तक आयुष्मान की फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ हैं. हालांकि अभी फिल्म के आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं. ये अनुमानित आंकड़े हैं जो मूल आंकड़ों के आसपास ही होंगे.

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ बधाई हो से पहले फर्स्ट डे आयुष्मान की फिल्मों की कमाई इस तरह से है. नौटंकी साला ने 3.25 करोड़, शुभ मंगल सावधान ने 2.71 करोड़, अंधाधुन ने 2.7 करोड़, बरेली की बर्फी ने 2.42 करोड़, बेवकूफियाँ ने 2.23 करोड़ और विक्की डोनर ने 1.80 करोड़ की कमाई की थी.

Advertisement

फिल्म को गुरुवार के ही दिन रिलीज कर दिया गया था. दशहरे की वजह से फिल्म को लंबा वीकेंड मिलेगा. माना जा रहा है कि महज 20 करोड़ में बनी ये फिल्म पांच दिन के दशहरा वीकेंड में टिकट खिड़की पर तूफ़ान ला सकती है.

ऑक्यूपेंसी में बनाया रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने ऑक्यूपेंसी के मामले में भी रिकॉर्ड बना दिया है. ये फिल्म 2018 की टॉप 10 ओपनिंग ऑक्यूपेंसी में शामिल हो चुकी है. इसे 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म को जिस तरह हाथोहाथ लिया जा रहा है, स्क्रीन्स की संख्या बढ़ाई जा सकती है. बधाई हो के समाने रिलीज हुई अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की "नमस्ते इग्लैंड" को कमजोर माना जा रहा है. बॉक्स ऑफिस पर इन चीजों का फायदा आयुष्मान की फिल्म को मिलने की संभावना है.

बताते चलें कि बधाई हो का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा नीना गुप्ता, गजराज राव, सान्या मल्होत्रा, शीबा चड्ढा और सुरेखा सिकरी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.

क्या है बधाई हो की कहानी

फिल्म की कहानी दिल्ली के कौशिक परिवार की है, जहां घर में पिता (गजराज राव), मां (नीना गुप्ता) के साथ उनका बेटा नकुल कौशिक (आयुष्मान खुराना) रहते हैं. नकुल को रेने (सान्या मल्होत्रा) से मोहब्बत है और दोनों का रोमांस परवान चढ़ता रहता है. तभी अचानक से  नकुल के घर में भूचाल मच जाता है. दरअसल, नकुल की मम्मी प्रेग्नेंट हो जाती हैं और फिर कहानी में बहुत सारे उतार चढ़ाव शुरू हो जाते हैं. आस पास के लोगों द्वारा तंज कसने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. मजेदार अंदाज में कहानी आगे बढ़ती है और अंततः क्या होता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement