Advertisement

तेजी से पिघल रही है बद्रीनाथ धाम में बर्फ!

बद्रीनाथ धाम के कपाट इस समय बंद हैं. लेकिन यहां की बर्फ तेजी से पिघल रही है. जानिए क्‍या है कारण...

बद्रीनाथ धाम बद्रीनाथ धाम
मेधा चावला
  • देहरादून ,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

शीतकाल में वेसे तो बद्रीनाथ के दर्शन किसी को नहीं हो पाते हैं लेकिन कुछ भाग्यशाली लोगों को शीतकाल में भी बद्रीनाथ के दर्शन हो ही जाते हैं. अनादिकाल से चली आ रही परम्परा के अनुसार शीतकाल में इस समय बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद है, यहां इस समय आम लोगों का बिना अनुमति आना-जाना प्रतिबंधित है. केवल स्थानीय लोग ही यहां मंदिर और अपने संस्थानों की देखरेख के लिए जाते रहते हैं.

Advertisement

जरूर जायें मुंबई स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर

जलवायु परिवर्तन का असर धाम पर
नर और नारायण पर्वतों के बीच मौजूद भगवान बद्रीनाथ का धाम भी अब जलवायु परिवर्तन के असर से नहीं बच पाया है. बद्रीनाथ में एक माह पहले सात फ़ीट बर्फ थी लेकिन अब ये तेज़ी से पिघल रही है. धाम में जगह-जगह बर्फ तो है लेकिन चिंता का विषय यह है की एक माह के भीतर ही बद्रीनाथ धाम में 7 फीट बर्फ पिघल चुकी है.

जानकार मानते हैं कि ये सब प्रकृति का ही खेल है, हालांकि पहले के मौसम में ये असर कम ही होते थे कि फ़रवरी के महीने में भी बद्रीनाथ में बर्फ पिघल जाए. जनवरी-फ़रवरी के महीने में यहां दूर-दूर तक बर्फ की सफ़ेद चादर रहती है, जिसके कारण इंसानों का पैदल चलना भी इस इलाके में बहुत मुश्किल हो जाता है, धाम से आगे सेना के जवानों का हर वक्त पहरा रहता है, इसके साथ ही कुछ तपस्यारत साधु- सन्यासी भी धाम के आसपास के स्थानों में शीतकाल में वास करते हैं.

Advertisement

ग्लोबल वार्मिंग तो कारण नहीं?
ऐसा नहीं है की बर्फ का पिघलना गढ़वाल मंडल के इस इलाके में ही देखा जा रहा हो बल्कि इसके साथ-साथ केदारनाथ धाम और कुमाऊं के कई इलाको में भी इस बार बर्फ तेज़ी से पिघली है. कहा जा रहा है की इस बार समय से पहले ही बर्फ के यूं पिघलना ग्लोबल वार्मिंग का असर है.

बता दें की इस बार बद्रीनाथ धाम के कपाट 6 मई को प्रात:काल 4 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे और तब जाकर भगवान् विष्णु अपने भक्तो को दर्शन देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement