Advertisement

बहरीन में भारत से 'मैगी' के आयात-बिक्री पर रोक, कनाडा में भी हो रही जांच

बहरीन ने भारत से 'मैगी' के आयात और बिक्री पर रोक लगा दी है. यह अस्थाई रोक उन रपटों के बाद लगी है, जिनके मुताबिक इस लोकप्रिय उत्पाद में सीसे की मात्रा तय सीमा से अधिक पाई गई है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • दुबई,
  • 08 जून 2015,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

बहरीन ने भारत से 'मैगी' के आयात और बिक्री पर रोक लगा दी है. यह अस्थाई रोक उन रपटों के बाद लगी है, जिनके मुताबिक इस लोकप्रिय उत्पाद में सीसे की मात्रा तय सीमा से अधिक पाई गई है.

भारत में अनेक राज्य सरकारों ने इस उत्पाद पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 'मैगी' नूडल्स के उन सैकड़ों पैकेट को जब्त करने के आदेश दिए हैं, जो स्थानीय व्यापारियों द्वारा दुकानों को भेजे जा रहे थे. 'गल्फ डेली न्यूज' ने एक अधिकारी के हवाले से कहा है, 'स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के बंदरगाहों पर सतर्कता बढ़ाने को कहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत में बनी नूडल्स बहरीन में नहीं आ सके.'

Advertisement

अधि‍कारी के मुताबिक, इसके अलावा स्वास्थ्य निरीक्षक दुकानों से भारत में बनी 'मैगी' नूडल्स के पैकेट हटवाने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं. देश भर में इस तरह की कार्रवाई में लगभग 360 पैकेट जब्त किए गए हैं.

कनाडा में आयातित मैगी की होगी जांच
दूसरी ओर, भारत के बाद 'मैगी' नूडल्स कनाडा के स्वास्थ्य विभाग की जांच के दायरे में आ गया है. कनाडा में आयातित मैगी की कनाडाई खाद्य निरीक्षण प्राधिकरण (सीएफआईए) द्वारा जांच की जा रही है. हेल्थ कनाडा द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, 'यदि आयातित 'मैगी ' नूडल्स में विसंगतियां पाई जाती हैं तो वह इसे बाजार से वापस मंगाने का आदेश जारी कर सकता है.'

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement