Advertisement

फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में जारी हुआ दीपिका का शानदार 'दीवानी मस्तानी' सॉन्ग

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की अप‍कमिंग फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का पहला गाना 'दीवानी मस्तानी' रिलीज हो गया है. इस गाने में दीपिका का लुक फिल्म 'मुगल-ए-आजम' की मधुबाला की याद दिला रहा है.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की अप‍कमिंग फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का पहला गाना 'दीवानी मस्तानी' रिलीज हो गया है. इस गाने में दीपिका का लुक फिल्म 'मुगल-ए-आजम' की मधुबाला की याद दिला रहा है.

इस गाने में दीपिका बाजीराव मस्तानी बने रणवीर सिंह को अपनी दिलकश अंदाज से रिझाती हुई नजर आ रही हैं. इस गाने को दीपिका, रणवीर के अलावा प्रियंका चोपड़ा पर भी फिल्माया गया है. इस गाने को दीपिका ने ट्विटर पर रिलीज किया. दीपिका ने इस गाने के बोल लिखकर ट्वीट किया है, कहते है यह दीवानी मस्तानी हो गई.

Advertisement

Kehte hain yeh Deewani, Mastani ho gayi....http://t.co/ZJ3mOb0l0U #DeewaniMastani #BajiraoMastani pic.twitter.com/bcFZePQkev

— Tamasha (@deepikapadukone) October 17, 2015 इस गाने को गाया है श्रेया घोषाल ने और इस कंपोज किया है इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने. इस रोमांटिक गाने को लिखा है सिद्धार्थ गरिमा, नासिर फराज और गणेश चंदनशिव ने. गाने में दीपिका का रॉयल अंदाज काबिले तारीफ है. यह गाना लेजेंड फिल्म मुगल-ए-आजम के गाने प्यार किया तो डरना क्या की याद दिलाता है.

शनिवार को इस फिल्म के टाइटल ट्रैक दीवानी मस्तानी के लॉन्च गाने पर दीपिका ने कहा, फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में उनका किरदार दिल्ली से प्रेरित है. दीपिका ने कहा, 'फिल्म के किरदार 'मस्तानी' के लिए स्टाइल और फैशन के लिए मुझे काफी प्रेरणा मुझे दिल्ली से मिली.' दीपिका ने कहा, 'डिजाइन, ड्रेस, ज्वैलरी, हेयरस्टाइल या मेकअप की बात हो. फिल्म के लिए इन सभी चीजों पर काफी गहराई से ध्यान दिया गया है.'

Advertisement

दीपिका ने कहा कि उनके लिए यह साल काफी उत्साहित करने वाला रहा है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के हर सीन में उनका किरदार काफी अलग है.

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' 18 दिसम्बर को रिलीज होगी.

देखें फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का गाना 'दीवानी मस्तानी':

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement