Advertisement

खूबसूरत दीपिका का जिंदगी भर इंतजार कर सकता हूं: रणवीर

अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मंगलवार को अपनी आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का पहला गाना 'गजानन' जारी किया. यह गाना भगवान श्री गणेश को समर्पित है, जिसे सुखविंदर सिंह ने गाया है और वैभवी मर्चेंट ने इसे कोरियोग्राफ किया है.

अभिनेता रणवीर सिंह अभिनेता रणवीर सिंह
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मंगलवार को अपनी आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का पहला गाना 'गजानन' जारी किया. यह गाना भगवान श्री गणेश को समर्पित है, जिसे सुखविंदर सिंह ने गाया है और वैभवी मर्चेंट ने इसे कोरियोग्राफ किया है.

रणवीर और दीपिका ने इस अवसर पर 'महा आरती' की. रणवीर ने कहा, 'गणपति विसर्जन के दौरान, मैं हमेशा गाने और नृत्य में हिस्सा लेता था. अभिनेता बनने के बाद भी मैंने इस तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. वैभवी मुझे 'विसर्जन विशेषज्ञ' कहती हैं.'

Advertisement

रणवीर और दीपिका को समारोह स्थल तक पहुंचने में देरी हो गई. इसके लिए उन्होंने दर्शकों से माफी मांगी. रणवीर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मुझे बताया गया कि लोग सुबह नौ बजे से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन दीपिका इतनी खूबसूरत हैं कि मैं जिंदगीभर उनका इंतजार कर सकता हूं.'

कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर 'बाजीराव मस्तानी' की जंग शाहरुख खान की 'दिलवाले' से होगी. वहीं रणवीर और दीपिका का कहना है कि वे इससे परेशान नहीं हैं.

फिल्म 'पीकू' की अभिनेत्री ने कहा , 'मैं बिजनेस के नजरिए को नहीं समझती. मुझे लगता है कि यहां दोनों फिल्मों के लिए जगह है. हमारा काम सिर्फ एक कलाकार की तरह काम करने का है.' यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement