Advertisement

'बजरंगी भाईजान' ने चार दिन में ही कमा लिए करीब 200 करोड़ रुपये

सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म 200 करोड़ की दहलीज पर पहुंच गई है. फिल्म का ओवरसीज बिजनेस की अगर बात करें तो फिल्म 4 दिन में करीब 200 करोड़ पर पहुंच गई है.

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' फिल्म 'बजरंगी भाईजान'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म अपनी रिलीज के महज चार दिनों में ही 200 करोड़ की दहलीज पर पहुंच गई है.

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श फिल्म की कमाई को लेकर जो ताजा ट्वीट किए हैं. उसके मुताबिक, विदेशी बाजार में बजरंगी भाईजान की कमाई सोमवार तक कुल 9.5 मिलियन यानी 60.40 करोड़ रुपये है.

Advertisement
दूसरी ओर, भारतीय बाजार में 'बजरंगी भाईजान' ने रिलीज के दिन जहां 27.25 करोड़ रुपये कमाए, वहीं अगले दिन ईद पर फिल्म की कमाई 36.6 करोड़ रुपये रही. तीसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और आंकड़ा 38.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि सोमवार को वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने पहले दिन की कमाई के लगभग बराबर 27.05 करोड़ की कमाई की है. इस तरह भारतीय बाजार में फिल्म ने चार दिनों में 129.65 करोड़ रुपये की कमाई की.
यानी अगर ओवरसीज और भारतीय बाजार की कमाई को जोड़ दें तो चार दिनों में फिल्म की कुल कमाई 190.05 करोड़ रुपये है. मंगलवार को भी फिल्म के हाउसफुल होने की खबर है, ऐसे में कमाई की रफ्तार रुकती हुई नजर नहीं आती. ट्विटर पर भी 'बजरंगी भाईजान' लगातार ट्रेंड में है. मंगलवार को ट्विटर पर #UnstoppableBajrangiBhaijaan सुबह से ट्रेंड में है.

गौरतलब है कि रिलीज से पहले भी‍ ट्विटर पर फिल्म चर्चा में रही है. रिलीज से पहले जहां #BBStormTomorrow हैशटैग ट्रेंड में था, वहीं रिलीज के दिन #BajrangiBhaijaanArrives , रिलीज के बाद #masterpieceBajrangiBhaijaan और रिकॉर्ड के बाद #UnstoppableBajrangiBhaijaan ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement