Advertisement

बलूचिस्तान में PAK आर्मी की बर्बरता, बच्चों और औरतों को बंधक बनाया

पाकिस्तान सेना बलूचिस्तान के तरबत में मानवाधिकार का घोर उलंघन कर रही है. तरबत में पाकिस्तानी सेना ने मासूम बच्चों और औरतों को पांच दिनों से एक घर में बंधक बना रखा है.

बलूचिस्तान में हो रहा मानवाधिकारों का उल्लंघन बलूचिस्तान में हो रहा मानवाधिकारों का उल्लंघन
प्रियंका झा/प्रणव प्रियदर्शी
  • बलूचिस्तान,
  • 10 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

पाकिस्तान सेना बलूचिस्तान के तरबत में मानवाधिकार का घोर उलंघन कर रही है. तरबत में पाकिस्तानी सेना ने मासूम बच्चों और औरतों को पांच दिनों से एक घर में बंधक बना रखा है.

बलूच नेताओं के ठिकानों पर बमबारी
बलूच नेशनल फ्रंट पाक सेना के इस कुकृत्य का विरोध कर रहा है. बलूचिस्तान के डेरा बुगती ज्ञानेंद्री और उजमन में पाकिस्तानी सेना का भयंकर हमला चल रहा है. पाकिस्तानी सेना द्वारा ज्ञानेंद्री जतरो रखो के नागरिक ठिकानों पर भारी बमबारी कर रही है.

Advertisement

बलोच महिलाएं पाकिस्तान के इस हमले का विरोध कर रही हैं. पाकिस्तानी सेना पूरे बलूचिस्तान में बलूचों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. कई बलूच नागरिकों को पाकिस्तानी सेना के द्वारा परेशान किया जा रहा और कईयों को पाकिस्तानी सेना ने घर से उठा रखा है.

बलोच एक्टिविस्ट शेर मोहम्मद बुगती का मानना है कि पाकिस्तानी सेना डेरा बुगती के सीमा वाले इलाके में नागरिकों पर हवाई आक्रमण कर रही है और लोग यहां-वहां शरण लिए हुए हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement