Advertisement

रहस्यमयी तरीके से ट्रेन से गायब हुई बैंक मैनेजर की पत्नी

बिहार के दानापुर से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस से एक विवाहिता रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. पति-पत्नी दोनों राजेन्द्र नगर से कैपिटल एक्सप्रेस में सवार हुए थे लेकिन मोकामा तक पहुंचते ही पत्नी ट्रेन से गायब हो गई.

पुलिस विवाहिता की तलाश में जुट गई है पुलिस विवाहिता की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/सुजीत झा
  • कटिहार,
  • 01 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

बिहार के दानापुर से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस से एक विवाहिता रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. पति-पत्नी दोनों राजेन्द्र नगर से कैपिटल एक्सप्रेस में सवार हुए थे लेकिन मोकामा तक पहुंचते ही पत्नी ट्रेन से गायब हो गई. अभी तक गायब महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ज़रूर पढ़ेंः हनीमून मनाकर लौट रही थी, एयरपोर्ट के बाथरूम से गायब हुई महिला

Advertisement

राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले तथागत की शादी तीन वर्ष पूर्व शिवपुरी निवासी स्मिता से हुई थी. वर्तमान में तथागत यूपी के गोंडा जिले में इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक हैं. वह अपनी पत्नी स्मिता के साथ छुट्टी मनाने दार्जलिंग जा रहे थे. कैपिटल एक्सप्रेस के ए-1 कोच में पति-पत्नी का आरक्षण था. उनके लिए कोच में बर्थ संख्या 33 और 35 आरक्षित थे.

दोनों राजेन्द्रनगर से कैपिटल एक्सप्रेस में सवार हुए. ट्रेन चलने कुछ देर बाद तथागत बर्थ संख्या 33 पर और स्मिता बर्थ संख्या 35 पर जाकर सो गई. अचानक मोकामा में तथागत की नींद खुली तो स्मिता अपनी सीट पर नहीं थी. उसने पत्नी को कोच में तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली. परेशान होकर तथागत ने ट्रेन के स्टाफ से लेकर यात्रियों तक से स्मिता के बारे में पूछताछ की मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला.

Advertisement

यहां पढ़ेंः इस लड़की के साथ हुआ था 43200 बार बलात्कार

स्मिता को तलाशते हुए तथागत कटिहार तक पहुंच गया. वहां उसने रेल थाने में जाकर स्मिता के गयाब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. स्मिता के गायब हो जाने के बाद से ही उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. चलती ट्रेन से विवाहिता के अचानक गायब हो जाने की घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

ज़रूर पढ़ेंः बहन से मिलने मुंबई पहुंची महिला, एयरपोर्ट से हुई गायब

अभी पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि स्मिता को गायब किया गया है या वो खुद कहीं चली गई है. सारे सवालों के जवाब उसकी बरामदगी के बाद ही मिलेंगे. फिलहाल कटिहार पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement