Advertisement

भारत में बैन US डायरेक्टर बनाएंगे अयोध्या विवाद पर फिल्म

भारत के सबसे विवादित मुद्दे अयोध्या पर अब अमेरिका में रहने वाले डायरेक्टर राज अमित कुमार फिल्म बना रहे हैं. राज अमित की पहली फिल्म 'Unfreedom' आपत्तिजनक होने के चलते भारत में बैन कर दी गई थी.

डायरेक्टर की पहली फिल्म भारत में है बैन डायरेक्टर की पहली फिल्म भारत में है बैन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

भारत के सबसे विवादित मुद्दे अयोध्या पर अब अमेरिका में रहने वाले डायरेक्टर राज अमित कुमार फिल्म बना रहे हैं. राज अमित की पहली फिल्म 'Unfreedom' आपत्तिजनक होने के चलते भारत में बैन कर दी गई थी.

राज अमित ने बताया कि उनकी अगली फिल्म 1992 में अयोध्या में हुई राजनीति पर होगी. हालांकि फिल्म का प्लॉट शेक्सपियर के ड्रामा पर आधारित होगा. राज ने कहा, 'ये फिल्म लोगों को एक सच्ची रामलीला दिखाएगी. मैं फिल्म में 'विंध्वस' भी दिखा सकता हूं.'

Advertisement

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, 'अयोध्या' नाम की इस फिल्म में विक्टर बनर्जी एक्टिंग करेंगे. रविवार को 'Unfreedom' फिल्म के कुछ सीन लीक होने की वजह से वायरल होने की खबर है. इन सीन में दो मुस्लिमों की कहानी दिखाने की कोशिश की गई. 'Unfreedom' फिल्म पर बैन के चलते राज अमित जुलाई में दिल्ली आएंगे. केस की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही है.

हालांकि फिल्म की शूटिंग अयोध्या में होने को लेकर राज अमित ने अभी कुछ तक नहीं कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement