Advertisement

कपिल के बाद अब दिव्यांका के साथ भी हो रहा है ऐसा...

कुछ समय पहले तक यह यह समस्या कपिल शर्मा के सामनेथी. लेकिन शादी के बाद से दिव्यांका त्रिपाठी को भी इसकासामना करना पड़ रहा है. तो क्या आने वाला वक्त इनकेलिए कुछ ठीक कर पाएगा...

कपिल शर्मा के बाद दिव्यांका भी टेंशन में... कपिल शर्मा के बाद दिव्यांका भी टेंशन में...
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

टीवी की दुनिया में दो नामों का बहुत जलवा है, कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा और सादगी भरी खूबसूरती वाली दिव्यांका त्रिपाठी.

लेकिन इन दिनों दोनों ही एक टेंशन में हैं. पहले ये टेंशन कपिल को थी लेकिन शादी के बाद से दिव्यांका के साथ भी ऐसा होने लगा है.

हम बात कर रहे हैं TV TRP की. कपिल शर्मा जब से अपने नए शो के साथ आए हैं, तभी से वह एक या दो बार ही टॉप-5 शोज की लिस्ट में शामिल हो सके हैं. वहीं, पहले तो दिव्यांका का शो कई हफ्तों तक लगातार इस लिस्ट में पहले या दूसरे नंबर पर रहता था. लेकिन शादी के बाद से लगता है कि उनकी पॉपुलैरिटी भी कम होती जा रही है.

Advertisement

27 अगस्त से 2 सितंबर तक की Barc रेटिंग में देखें कि टॉप शोज में कहां हैं कपिल और दिव्यांका :

5- ये हैं मोहब्बतें

दिव्यांका के इस शो को टीआरपी में कभी टक्कर देना दूसरे शोज के लिए बहुत मुश्क‍िल था. वह अभी भी इस लिस्ट में हैं लेकिन 5वें नंबर पर. देखते हैं इस नंबर गेम में आगे आने के लिए अब इस शोज में क्या नया आता है!

4- शक्त‍ि- अस्त‍ित्व के एहसास की
नए कॉन्सेप्ट के लिए यह शो दर्शकों के बीच अपनी जगह बना रहा है. हालांकि कहानी अब बड़े बदलाव के साथ पुराने ढर्रे पर ही चली गई है. अब ऐसे में यह शो कितने समय तक खुद को इस पोजिशन पर बरकरार रख पाता है, यह देखने वाली बात होगी!

कपिल शर्मा को मिला था लीगल नोटिस...

Advertisement

3- ब्रह्मराक्षस : जाग उठा शैतान
जीटीवी के इस नए शो ने तेजी से टीआरपी बटोरी है. इसका कॉन्सेप्ट भूत-प्रेत वाला है और क्रिस्टल डिसूजा ने इसके जरिए वापसी की है.

'नागिन' का नया लुक क्या देखा आपने...

2- साथ निभाना साथिया

गोपी और कोकी की सास-बहू की जोड़ी ने दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बना रखी है. यह शो लगातार टॉप-5 में बना हुआ है. खास बात यह है कि ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों के दर्शक इसे पसंद करते हैं.

1- कुमकुम भाग्य

भले ही शो फ्लैश बैक थीम पर हो लेकिन मानना पड़ेगा कि अभि-प्रज्ञा की लव स्टोरी को लक बहुत सपोर्ट कर रहा है. यह शो कई हफ्तों से टॉप पर स्लॉट पर है और बेशक कपिल और दिव्यांका ऐसे ही भाग्य की उम्मीद में भी हैं!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement