Advertisement

बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की 'हत्या', पेड़ से लटका मिला शव

बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना पर बीजेपी ने ट्वीट कर सवाल उठाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस शासित इस राज्य में राजनीतिक हत्याओं पर उदारवादी अब तक चुप क्यों हैं?

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

  • बीजेपी का सवाल, राजनीतिक हत्याओं पर उदारवादी चुप क्यों हैं
  • बर्षा आदिवासी समुदाय का था और पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता था

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में शुक्रवार को बीजेपी के कार्यकर्ता बर्षा हांसदा का शव पेड़ से लटका मिला. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दावा है कि बर्षा आदिवासी समुदाय का था और पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता था. बेरहमी से हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया.

Advertisement

बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना पर बीजेपी ने ट्वीट कर सवाल उठाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस शासित इस राज्य में राजनीतिक हत्याओं पर उदारवादी अब तक चुप क्यों हैं? यदि बीजेपी शासित राज्य में ऐसा होता तो क्या वे चुप होते?

बीजेपी ने आरोप में कहा है कि उसके कार्यकर्ता की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है. इसके पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिछले दो दिन से इस इलाके में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आई थीं. बर्षा का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement