Advertisement

लीक हो गया 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन’ का ट्रेलर

हॉलीवुड फिल्म ‘बैटमैन वर्सेस सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस’ का ट्रेलर रिलीज होने से तीन दिन पहले ही ऑनलाइन लीक हो गया.

रिलीज होने से तीन दिन पहले लीक हो गया ट्रेलर रिलीज होने से तीन दिन पहले लीक हो गया ट्रेलर
aajtak.in
  • लॉस एंजिलिस,
  • 17 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

हॉलीवुड फिल्म ‘बैटमैन वर्सेस सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस’ का ट्रेलर रिलीज होने से तीन दिन पहले ही ऑनलाइन लीक हो गया.

हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर में बताया गया है कि जैक सिन्डर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया. नन्हें कैमरे से लिए गए इस ट्रेलर के सबटाइटिल स्पेनिश भाषा में हैं. ट्रेलर में एक लाइन की शुरूआती कमेंट्री के बाद नकाब पहने एक बैटमैन नजर आता है और फिर दो सुपर हीरो आते हैं. इसके बाद बेन अफलेक का धुंधला चेहरा दिखाई देता है.

यह ट्रेलर सोमवार को आईमैक्स थिएटर में जारी किया जाना था. फिल्म 25 मार्च 2016 को रिलीज होगी जिसमें बेन अफलेक बैटमैन के किरदार में जबकि हेनरी कैविल सुपरमैन के किरदार में नजर आएंगे.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement