Advertisement

बाजार में उतरेंगे बिना बॉर्डर डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन, आपको क्या होगा फायदा

LG अपने अगले स्मार्टफोन G6 को एक प्री-इवेंट कर पेश करने जा रही है और उम्मीद लगाई जा रही है कि ये स्मार्टफोन बिना बेजेल वाले डिजाइन में आएगा. जिसमें 90 फीसदी तक केवल स्क्रीन ही हो सकता है.

LG G6 Teaser (Photo Credit - CNET) LG G6 Teaser (Photo Credit - CNET)
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

 

LG अपने फ्लैगशिप सीरीज के अगले स्मार्टफोन G6 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC)से पहले 26 फरवरी को प्री इवेंट कर पेश करने की तैयारी कर रही है. इसकी खासियत इसमें दिया जाने वाले बेजल लेस डिस्प्ले होगा. यानी इसे यूज करेंगे तो आपको ऐसा फील होगा जैसे आपके हाथ में सिर्फ स्क्रीन रख दी गई है. इससे पहले शाओमी ने Mi Mix पेश किया था जिसमें भी बिना बॉर्डर वाली स्क्रीन दी गई थी. इस स्मार्टफोन लॉन्च के लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं. इस मीडिया इन्वाइट को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें स्क्रीन टू बॉडी अनुपात काफी कम होगा.

Advertisement

बिना बॉर्डर वाली स्क्रीन का जमाना

शाओमी के Mi Mix लॉन्च के साथ ही स्मार्टफोन की दुनिया के लिए एक ऐसा फीचर सामने आ गया जो लोगों को काफी बेहतर और चौंकाने वाला लगा. क्योंकि हालिया दौरा में लोग ऐसे स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं जिसकी स्क्रीन के चारों तरफ काफी बॉर्डर होती है. हालांकि शाओमी से पहले से ही दूसरी कंपनियां ऐसे स्मार्टफोन्स पर काम कर रही हैं.

बाजार में होंगे दो बिना बॉर्डर की स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स

Mi Mix एक लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन है जिसकी बिक्री चीन में शुरू हो चुकी है. अब एचजी भी अपने फ्लैगशिप यानी G6 को बिना बॉर्डर वाली स्क्रीन के साथ बाजार में उतारने के लिए तैयार है. ऐसे में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से पहले बाजार में दो बिना बॉर्डर वाली स्क्रीन के स्मार्टफोन बाजार में होंगे. हालांकि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान कुछ और ऐसे डिवाइस देखने को मिल सकते हैं जिसमें बेजल लेस डिस्प्ले हो.

Advertisement

फिगरप्रिंट स्कैनर की तरह ये फीचर भी बनेगी मोबाइल कंपनियों की जरूरत

पिछले दो साल में छोटी बड़ी सभी कंपनियों ने अपने ज्यादातर स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर देना शुरू किया है. हालांकि भारत में इसका यूज ज्यादातर मोबाइल अनलॉक करने के लिए ही किया जाता है. लेकिन फिर भी अब सभी मोबाइल कंपनियों के लिए इसलिए जरूरी हो गया है, क्योंकि वो अपने स्मार्टफोन्स में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देकर एक दूसरे को मात देना चाहती हैं. ऐसा ही अगले कुछ सालों में बॉर्डर लेस डिस्प्ले के साथ देखने को मिलेगा. धीरे धीरे यह कंपनियों के खास फीचर में शुमार होगा और फिर ये उनकी जरूरत बन जाएगा. मुमकिन है अगले दो या तीन सालों में फिगरप्रिंट स्कैनर जैसे ही ज्यादार स्मार्टफोन में आपको बॉर्डरलेस डिस्प्ले देखने को मिले.

बेजल लेस डिस्प्ले से यूजर्स को क्या होगा फायदा

बिना बेजल की स्क्रीन यानी स्मार्टफोन का साइज छोटा और स्क्रीन बड़ी. ऐसे में कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में भी आप अच्छे से वीडियो देख सकते हैं. दिखने में बिना बेजल वाले डिस्प्ले ज्यादा शानदार लगते हैं, क्योंकि इसमें बॉर्डर नहीं होते. हालांकि Mi Mix में स्क्रीन टूटने की शिकायतें भी आ रही हैं, इसलिए इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि इसे बॉर्डर वाली स्क्रीन स्मार्टफोन के मुकाबले ज्यादा सावधानी से यूज करने की जरुरत होगी.

Advertisement

Samsung Pay जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च

CNET द्वारा शेयर किए गए LG के ऑफिशियल इनविटेशन में 'बिग स्क्रीन' 'दैट फिट्स' टैगलाइन के साथ दो तस्वीर नजर आ रही है. जिसमें एक तस्वीर में बिना बेजेल वाली बड़ी स्क्रीन नजर आ रही है वहीं दूसरी तस्वीर में दिखाया गया है कि ये स्मार्टफोन आसानी से हाथ में फिट बैठ जाएगा.

भारतीय इमीग्रेंट्स ने अमेरिका को दी हैं खरबों रुपये की कंपनियां

इस नए टीजर से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्मार्टफोन फ्रंट से बिना बेजेल वाला होगा . कुछ समय पहले आई खबरों के मुताबिक LG G6 में 5.7 इंच का स्क्रीन हो सकता है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी बात इसकी स्लिक बेजेल वाली डिजाइन हो सकती है. जिसमें 90 फीसदी तक केवल स्क्रीन ही हो.

लॉन्च हुआ Asus का नया स्मार्टफोन, इतनी बैटरी की दूसरे स्मार्टफोन्स को भी कर सकेंगे चार्ज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, LG G6 (MWC) 2017 के बाद सेल में आ सकती है. इसके साथ ही तमाम लीक हुई खबरों के अनुसार ये स्मार्टफोन मेटल डिजाइन में आ सकती है. खबर ये भी है कि कंपनी लॉन्च से पहले एक सेफ्टी टेस्ट भी कर रही है. अभी मिली जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट, डुअल रियर कैमरा, वाटरप्रूफ कैपेसिटी और लैटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर हो सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement