Advertisement

बिग बॉस में आएंगे शाहरुख, बउआ सिंह ने उड़ाया रोमिल चौधरी का मजाक

बिग बॉस-12 में वीकेंड के वार एपिसोड में होगा धमाल. जब एक साथ नजर आएंगे शाहरुख और सलमान खान.

शाहरुख खान, सलमान खान शाहरुख खान, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

बिग बॉस-12 में इस वीकेंड धमाल होने वाला है. बॉलीवुड के बादशाह और दबंग खान यानि शाहरुख और सलमान खान एकसाथ नजर आने वाले हैं. वीकेंड के वार एपिसोड में किंग खान आगामी फिल्म जीरो को प्रमोट करेंगे. शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल देखने को मिलेगा.

जीरो में शाहरुख, बउआ सिंह का रोल निभा रहे हैं. शनिवार के एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमे बउआ सिंह घरवालों से फोन पर बात कर रहे हैं. इस दौरान बउआ सिंह रोमिल से मजेदार सवाल पूछते हैं.

Advertisement

वे कहते हैं, रोमिल भाई तुम्हारी लंबाई क्या है? जवाब में रोमिल कहते है- 6.3. इसके बाद बउआ सिंह रोमिल का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं, ''हमेशा ना आप लेटे ही रहते हैं, कभी मालूम नहीं पड़ता.''

सुरभि बउआ सिंह की आवाज को सुनकर कहती हैं, ''ये तो वही बउआ सिंह हैं जो रेडियो स्टेशन पर आते हैं.'' जवाब में बउआ कहते हैं, ''वो दूसरा है उसने मेरा नाम चुराया है.'' घरवालों को जब पता चलता है कि शाहरुख खान घर में आने वाले हैं, तो वे काफी एक्साइटेड हो जाते हैं.

सलमान खान और शाहरुख, फिल्म जीरो के गाने पर डांस भी करेंगे. बता दें, वीकेंड के वार में डबल धमाल होने वाला है. सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं. स्वरा भास्कर और सुमित व्यास भी बिग बॉस हाउस में जाएंगे. वे घरवालों को टास्क देंगे. मालूम हो कि बिग बॉस में इस हफ्ते सोमी खान, रोहित सुचांती और करणवीर बोहरा नॉमिनेट हुए हैं. इनमें से कोई एक कंटेस्टेंट बेघर होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement