
आने वाली 30 जुलाई को दिल्ली में बीसीसीआई की मार्केटिंग समिति की बैठक होगी जिसमें अगले चार सीजन तक भारत में होने वाली अंतरराष्ट्रीय, घरेलू सीरीज और टूर्नामेंट के टाइटिल प्रायोजन से संबंधित क्रिकेट बोर्ड को मिले टेंडर्स को खोला जाएगा.
दिल्ली में होगी बैठक
बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया, ‘मार्केटिंग समिति की बैठक दिल्ली में 30 तारीख को होगी.’ बीसीसीआई ने 2015-16, 2016-17, 2017-18 और 2018-19 सत्र के लिए टेंडर मांगे थे. आपको बता दें कि बीसीसीआई की मार्केटिंग समिति के प्रमुख चेतन देसाई हैं जबकि बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर इसके समन्वयक हैं. 2014-15 सत्र के लिए माइक्रोमैक्स ने दो करोड़ दो लाख रूपये प्रति मैच की दर से टाइटिल प्रायोजन अधिकार हासिल किए थे. इससे पहले स्टार इंडिया ने 2013-14 सत्र के लिए दो करोड़ रूपये प्रति मैच की सफल बोली लगाई थी.
कई अहम सीरीज खेलनी हैं भारत को
भारत को आगामी सत्र (2015-16) में दो अक्तूबर से सात दिसंबर के बीच चार टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है. इसके अलावा फरवरी में श्रीलंका की टीम भी पांच वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने भारत आएगी. भविष्य के दौरे के कार्यक्रम के अनुसार 2016-17 में बांग्लादेश (एक टेस्ट), न्यूजीलैंड (तीन टेस्ट और पांच वनडे), इंग्लैंड (पांच टेस्ट) और ऑस्ट्रेलिया (चार टेस्ट) भारत का दौरा करेंगे. जबकि 2017-18 सीजन में भारत को ऑस्ट्रेलिया (पांच वनडे, एक टी20), पाकिस्तान (तीन टेस्ट, पांच वनडे, दो टी20) और श्रीलंका (तीन टेस्ट, पांच वनडे, एक टी20) की मेजबानी करनी है. इसके अलावा 2018-19 के सत्र में वेस्टइंडीज (तीन टेस्ट, पांच वनडे, एक टी20), ऑस्ट्रेलिया (पांच वनडे और दो टी20) और जिंबाब्वे (एक टेस्ट, तीन वनडे) की टीमें भारत आएंगी.
इनपुट: भाषा