Advertisement

BCCI ने अमेरिका में होने वाले टी-20 मैचों के प्रसारण अधिकार 34.2 करोड़ रुपए में बेचे

बीसीसीआई ने अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले आने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का प्रसारण अधिकार स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 34.2 करोड़ रपए में बेचा है.

बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर
अमित रायकवार/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:24 AM IST

बीसीसीआई ने अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले आने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का प्रसारण अधिकार स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 34.2 करोड़ रुपये में बेचा है. प्रसारण अधिकारों के लिए निविदा मंगाने, नीलामी करने और उन पर गौर करने के बाद फैसला लिया गया.

बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि स्टार इंडिया आधिकारिक प्रसारक होगा. इससे पक्का होगा कि बीसीसीआई ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित करेगी और इस नई पहल की दृश्यता और बढ़ाएगी.’ बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने कहा, ‘स्टार इंडिया बीसीसीआई का एक शानदार भागीदार रहा है. उनके पास क्रिकेट के खेल की और इस बात की गहरी समझ है कि क्रिकेट देश के लिए क्या मायने रखता है. हमें उनके साथ अपना सहयोग बढ़ाने पर खुशी हो रही है. समझौते से नये बाजारों और प्रशंसकों का विकास करने की हमारी रणनीति का भी पता चलता है'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement