Advertisement

सरकारी डॉक्टर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

राजस्थान के ब्यावर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अमृतकौर राजकीय चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक सीएल भाटी को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

डॉक्टर बिना रिश्वत के ऑपरेशन करने को तैयार नहीं था डॉक्टर बिना रिश्वत के ऑपरेशन करने को तैयार नहीं था
परवेज़ सागर
  • ब्यावर,
  • 27 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

राजस्थान के ब्यावर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अमृतकौर राजकीय चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक सीएल भाटी को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ब्यूरो के महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि शम्भूराम से को अपनी बहन राजू देवी का ऑपरेशन कराना था. लेकिन डॉ. भाटी उसके लिए आठ हजार रुपये की रिश्वत मांग कर रहा था.

किसी ने शम्भूराम को ब्यूरो के बारे में जानकारी दी. उसके बाद शम्भूराम ने मामले की शिकायत वहां दर्ज करा दी. जिसके चलते ब्यूरो ने योजनाबद्ध तरीके से डॉक्टर भाटी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. अब ब्यूरो मामले की जांच कर रहा है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement