Advertisement

66 साल में 20 बड़े विमान हादसे, 4 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

दुनिया के कई देशों में हवाई हादसों का कहर बरप चुका है. एक नजर डालते हैं कुछ खौफनाक हवाई हादसों पर.

काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान हादसे की तस्वीर काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान हादसे की तस्वीर
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 12 मार्च को बांग्लादेश का प्लेन लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया था. इसमें 49 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 से ज्यादा लोग घायल हैं. वहीं इस दर्दनाक हादसे से पहले भी दुनिया के कई देशों में हवाई हादसों का कहर बरप चुका है. एक नजर डालते हैं कुछ खौफनाक हवाई हादसों पर.

Advertisement

1952: अमेरिकी वायुसेना का विमान डगलस सी-124 अलास्का की पहाड़ियों के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. सभी 52 यात्रियों की मौत हो गई थी.

1953: पहली बार पाकिस्तान में विमान हादसा हुआ था. कराची से कैनेडियन पैसिफिक डीएच-106 कॉमेट विमान उड़ने के कुछ सेकंड्स बाद ही क्रैश हो गया था. इसमें सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

1962: एयर फ्रांस का बोइंग 707 विमान पेरिस के ओर्ली एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के समय दुर्घटनाग्रस्त. जिसमें 130 लोगों की जान गई.

1977: स्पेन के टेनेरिफ में रन-वे पर दो बोइंग 747 विमानों की टक्कर हुई. इस हादसे में 583 लोगों की मौत हुई थी.

एक चूक से क्रैश हुआ प्लेन, पढ़ें आखिरी वक्त पायलट की बातचीत

1985: तकनीकी गड़बड़ियों के कारण जापान एयरलाइंस बोइंग 747 विमान जापान में माउंट ओसुताका में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 520 लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement

1996: भारत में सउदी अरब एयरलाइंस द्वारा संचालित विमान और एयर कजाखिस्तान के विमान की हवा में टक्कर हुई थी, इस हादसे में 349 लोगों ने जान गंवाई.

1974: फ्रांस में तुर्की की एयरलाइंस का विमान डगलस डी दुर्घटनाग्रस्त हुआ. 346 लोगों की जान गई.

जानिए कब-कब बड़े हादसे का शिकार हुए भारतीय वायुसेना के विमान

1980: सउदी अरब में रन-वे पर ही विमान दुर्घटनाग्रस्त, 301 लोगों की जानें गईं.

1979: शिकागो से उड़ान भरने के तुरंत बाद अमेरिकी एयरलाइंस दुर्घटनाग्रस्त , 273 लोग मारे गए.

2001: न्यूयॉर्क में अमेरिकी एयरलाइंस के विमान एयरबस ए 300 दुर्घटनाग्रस्त, 251 यात्रियों की मौत हुई.

1994: जापान के नगोया एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान चाइना एयरलाइंस का विमान एयरबस ए 300 का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें 264 लोगों की मौत हुई.

1991: नाइजीरिया के तीर्थयात्रियों को मक्का ले जा रहा विमान साउदी अरब से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इस हादसे में 261 यात्रियों की मौत हुई थी.

1979: एयर न्यूजीलैंड का विमान अंटार्कटिका में पर्वत से टकराया, 257 लोगों की मौत हुई.

2012: नाइजीरिया के शहर लागोस में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें 150 यात्रियों की मौत हो गई है. भारतीय स्वामित्व वाली कंपनी दाना एयर का ये विमान राजधानी अबुजा से लागोस जा रहा था जब वो एक बहुमंजिली इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Advertisement

2013: लाओ एयरलाइंस की फ्लाइट एटीआर 72-600 उतरते वक्त लातविया की मेकांग नदी में गिरी. सभी 49 सवार यात्रीमारे गए.

जानें कैसे स्पेस में ज्यादा समय बिताने के बाद बदल जाता है DNA

2014: कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा मलेशियाई विमान एमएच 370 लापता. विमान में 239 लोग सवार थे. अब तक पता नहीं चला.

2016: ब्राजील के एक फुटबाल क्लब की टीम को लेकर जा रहा एक विशेष विमान कोलंबिया के पहाड़ों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 75 लोगों की मौत हो गई थी.

2018: ईरान के जाग्रोस पर्वत पर हुए यात्री विमान के हादसे में सभी 66 लोगों की मौत हो गई थी. उड़ान भरने के घंटे भर बाद ही ईरान की राजधानी तेहरान से यासुद जाने वाला ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

2018: तुर्की एयरपोर्ट के रनवे से पेगासस एयरलाइंस बोइंग 737-800 विमान उतरकर समुद्र किनारे पर लटक गया था. विमान में 168 यात्री सवार थे जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया.

2018: नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बांग्लादेश का प्लेन लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 से ज्यादा लोग घायल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement