Advertisement

बेगूसराय से एटीएस ने की संदिग्ध की गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबित ग्रामीणों ने शिवम सोनी के पास भारतीय रेल के कई नक्शे भी देखे, जिनके आधार पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

संदिग्ध के पास मिला भारतीय रेल का नक्शा संदिग्ध के पास मिला भारतीय रेल का नक्शा
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

पटना एटीएस ने मंगलवार को बिहार के बेगूसराय से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार शख्स का नाम शिवम सोनी बताया जा रहा है और वह उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का रहने वाला है. आठ महीने पहले शिवम ने बेगूसराय की एक लड़की से शादी की थी और इस दौरान उसका चार से पांच बार बेगूसराय आना जाना हो चुका है. गिरफ्तारी चेरिया बरियारपुर थाना के अंतर्गत खाजहांपुर गांव से हुई है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक खाजहांपुर के ग्रामीणों ने कुछ दिनों पहले पुलिस को जानकारी दी थी कि शिवम सोनी जब भी कभी बेगूसराय आता था वह काफी पैसे खर्च किया करता था और उसकी हरकतें भी काफी संदिग्ध थीं.

प्राप्त जानकारी के मुताबित ग्रामीणों ने शिवम सोनी के पास भारतीय रेल के कई नक्शे भी देखे, जिनके आधार पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

फिलहाल पटना एटीएस की टीम शिवम सोनी को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है. हाल के दिनों में जिस तरीके से उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और दक्षिणी राज्य में ट्रेनों को निशाना बनाया है उस संदर्भ में बेगूसराय से हुई इस गिरफ्तारी को काफी अहम माना जा रहा है और पूरे मामले की गहन छानबीन की जा रही है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक शिवम ने अब तक की पूछताछ में अब तक दो ट्रेन धमाकों में अपनी संलिप्ता की बात को स्वीकार किया है. इस पूरे मामले में जांच आगे बढ़ाने के लिए एनआईए की टीम बेगूसराय पहुंच रही है. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार शिवम का कलेक्शन नेपाल में गिरफ्तार आई एस आई एजेंट समसुल होडा से भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement