Advertisement

'बहन होगी तेरी' के प्रोड्यूसर अरेस्ट, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

'बहन होगी तेरी' के डायरेक्टर अजय कुमार पन्नालाल और प्रोड्यूसर टोनी डिसूजा पर धार्मिक भावनायें भड़काने का आरोप है और इसीलिए दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

बहन होगी तेरी का पोस्टर बहन होगी तेरी का पोस्टर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

राजकुमार राव-श्रुति हासन स्टारर 'बहन होगी तेरी' के डायरेक्टर अजय कुमार पन्नालाल और प्रोड्यूसर टोनी डिसूजा विवादों में फंस गए हैं. दोनों पर धार्मिक भावनायें भड़काने का आरोप है और इसीलिए दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

क्या है मामला:
4 अप्रैल को फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें राजकुमार राव भगवान शिव के अवतार में मोटरसाइकिल पर बैठे हुए हैं.

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, ब्लू और बॉस के प्रोड्यूसर टोनी डिसूजा पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों ने भी उनकी गिरफ्तारी को कंफर्म किया है और कहा है कि उनके वकील जल्द ही इस मामले पर अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करेंगे.

श्रुति हासन को शादी से पहले मां बनने में नहीं है ऐतराज

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस जालंधर से इनके खिलाफ अरेस्ट वारेंट लेकर मुंबई आई थी. दोनों का पहले मेडिकल हुआ, उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

हालांकि वर्सोवा पुलिस ने ऐसी किसी भी गिरफ्तारी से इंकार किया है.

हां मैं हूं एक Bitch, ये इंसल्ट नहीं मेरी पावरफुल दुनिया है...

फिल्म में अपने रोल के बारे में राजकुमार राव ने बताया था कि वो गट्टू नाम के लड़के के रोल में हैं, जो जागरण मंडली में काम करता है. जागरण मंडली में वो भगवान शिव का किरदार निभाते हैं. यह मंडली श्रुति हासन का परिवार चलाता है.

Advertisement

बता दें कि फिल्म 9 जून को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement