Advertisement

बॉलीवुड में कब आएंगी कोएल मलिक? दिया ऐसा जवाब

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 बंगाली स‍िनेमा की 2 नामी एक्ट्रेस ने की श‍िरकत.

कोएल मलिक कोएल मलिक
महेन्द्र गुप्ता
  • ,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के एक अहम सत्र में एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मुनमुन सेन और कोएल मलिक ने शिरकत की. मुनमुन बंगाली, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकीं हैं. दोनों ने फिल्म्स, फैमिली, फेम- टू जनरेशन्स ऑफ स्टारडम सेशन में भाग लिया.

कोएल मलिक पिछले एक दशक से बंगाली फिल्में कर रही हैं. वे फेमस फिल्म एक्टर रंजीत मलिक की बेटी हैं. कोएल ने बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री के सवाल पर कहा कि यदि उन्हें अच्छे ऑफर मिले तो वे जरूर बॉलीवुड में आएंगी. ये किस्मत पर निर्भर करता है कि कब मुझे बॉलीवुड बुलाता है. कुछ समय पहले मुझे कई ऑफर मिले. लेकिन कैरेक्टर और सीन को लेकर बात नहीं बनी. ये रोल, डेट कहानी और डायरेक्टर के परफेक्ट कॉम्ब‍िनेशन पर निर्भर करता है.

Advertisement

बंगाल में इस फैमिली का इतना है सम्मान, गांवों में मिलेंगे पोस्टर

मुनमुन सेन ने एक सवाल के जवाब में कहा-  पहले मेरे चुनावी क्षेत्र में मेरा स्टारडम काम करता है. फिर मैंने अपने काम से पहचान बनाई."

 मुनमुन से जब पूछा गया कि एक राजसी परिवार से होने पर कैसा महसूस होता है तो उन्होंने बताया, "यह सिर्फ मेरी मां के बारे में नहीं है. यह सुनीति देवी के बारे में है (केशव चंद्र सेन की बेटी). इसके अलावा यह महारानी गायत्री देवी के बारे में है और भी तमाम महिलाओं के बारे में जो अपने बचपन से राजसी माहौल को जीती रही हैं."

मुनमुन ने कहा, "आपके लिए सभी दरवाजे खुले होते हैं. आप गर्मियों के मौसम में एक मिठाई की दुकान में जाकर कहते हैं कि आपको गुड़ चाहिए और आपको गुड़ दिया जाता है. भले ही इसे उन्होंने सर्दियों के लिए बचा कर रखा हो. तो बस हर चीज तुरंत और मनमाफिक मिल जाया करती थी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement