Advertisement

5,000 रुपये से 7,000 रुपये तक का स्मार्टफोन खरीदना है तो ये हैं बेहतर ऑप्शन

हम आपको कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं जो इस सेग्मेंट के लिहाज से फिट हैं और अगर आप इन्हें खरीदेंगे तो पछताएंगे नहीं. ये सभी स्मार्टफोन्स एक दूसरे से अलग हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 5,000 से 7,000 रुपये के बीच के स्मार्टफोन काफी बिकते हैं. इस सेग्मेंट में बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चैलेंज जैसा है. क्योंकि कंपनियां इस सेग्मेंट में लगातार स्मार्टफोन्स जोड़ रही हैं, इसलिए कस्टमर्स को थोड़ी शंका रहती है कि कौन सा स्मार्टफोन खरीदें.

हम आपको कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं जो इस सेग्मेंट के लिहाज से फिट हैं और अगर आप इन्हें खरीदेंगे तो पछताएंगे नहीं. ये सभी स्मार्टफोन्स एक दूसरे से अलग हैं. इस सेग्मेंट में नोकिया, शाओमी, लेनोवो, मोटो और माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियां हैं जिन्होंने अच्छे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं.

Advertisement

Nokia 2 – कीमत 6,999 रुपये: एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में भारत में अपना एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

डुअल सिम सपोर्ट वाले Nokia 2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5-इंच LTPS HD (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन- कॉपर ब्लैक, पीवटर ब्लैक और पीवटर व्हाइट में खरीद पाएंगे. इसमें 1.3GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर दिया गया है. नोकिया 2 में 1GB रैम दिया गया है और इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 7.1 नूगट पर चलेगा. साथ ही इसमें जल्द ही ओरियो अपडेट भी दिया जाएगा.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इस हैंडसेट में गूगल असिस्टेंट दिया गया है, ये पहली बार इस प्राइस सेगमेंट वाले किसी स्मार्टफोन में दिया गया है. ये लोवर सेगमेंट स्मार्टफोन है इसलिए इसका मुकाबला बाजार में Xiaomi Redmi 4A और Moto C जैसे स्मार्टफोन से रहेगा. इसे पोर्टफोलियो में नोकिया 3 के नीचे जगह दी गई है.

Advertisement

Redmi 5A – कीमत 4,999 रुपये: शाओमी इस स्मार्टफोन को भारत का स्मार्टफोन बता रही है. इसे ग्रामीण क्षेत्रों के कस्टमर्स को टार्गेट करके भी बनाया गया है. इसके दो वैरिएंट हैं. दूसरे वैरिएंट में रैम और मेमोरी ज्यादा है और टॉप वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है.

Redmi 5A में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसमें 1.4GHz का क्वॉडकोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड नूगट बेस्ड MIUI 9 पर चलता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE दिया गया है. इसके अलावा इसमें दूसरे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें वाईफाई और ब्लूटूथ शामिल हैं. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 308 जीपीयू दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए Redmi 5A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है और इसमें एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी 3,000 mAh की है जो नॉन रिमूवेबल है.

Micromax Bharat 5-   कीमत 5,555 रुपये:  माइक्रोमैक्स ने भी 5,000 के करीब सेग्मेंट में अपना स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 5,555 रुपये है और इसकी बैटरी काफी दमदार है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 1GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया भी जा सकता है. आपको बदा दें कि कंपनी ने इसे पावर ऑफ 5 के नाम से पेश किया है. माइक्रमैक्स के मुताबिक इसकी वजह ये है कि इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 500 घंटे तक का स्टैंडबाइ टाइम दे सकती है.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश और बोके मोड के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए भी 5 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया गया है. सेल्फी कैमरे के साथ भी फ्लैश दिय गया है

Redmi 4A – कीमत 5,999 रुपये: यह शाओमी के पॉपुलर स्मार्टफोन्स में से एक है जो इस सेगमेंट के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस 4G LTE स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसके बेस मॉडल में 1.4GHz स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश और f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. यह डुअल हाईब्रिड सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है. यानी एक स्लॉट में सिम और दूसरे में मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं. अगर दोनों में सिम लगाना है तो कार्ड निकालना होगा.

Moto C Plus – 6,999 रुपये: मोटोरोला का यह इस स्मार्टफोन बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में काफी बेहतर है. साथ ही इसका यूजर इंटरफेस प्योर एंड्रॉयड जैसा है, इसलिए यह आपको लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें क्वॉडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 1.3GHz है. इसमें 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसमें Android Nougat दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और इसमें फ्लैश भी है. यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है यानी इसे जल्दी चार्ज किया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement