Advertisement

पंजाब का ही होगा सीएम उम्मीदवार: भगवंत मान

आम आदमी पार्टी के पंजाब से सांसद भगवंत मान ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में जाने से पहले ही साफ कर देगी कि पार्टी में कौन मुख्यमंत्री का चेहरा होगा.

भगवंत मान भगवंत मान
लव रघुवंशी/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

पंजाब में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा इसको लेकर आम आदमी पार्टी में अलग-अलग सुर सुनाई दे रहे हैं. एक और पार्टी की दिल्ली में बैठी हाईकमान साफ कर चुकी है कि पार्टी चुनाव में अरविंद केजरीवाल का चेहरा लेकर जाएगी और नतीजे आने के बाद अगर पंजाब में पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में आई तो फिर पार्टी के जीते विधायक सीनियर लीडरशिप के साथ बैठकर अपना नेता चुनेंगे.

Advertisement

लेकिन अब मेनिफेस्टो विवाद के बाद पंजाब के आम आदमी पार्टी के लीडर अलग ही बात कह रहे है. आम आदमी पार्टी के पंजाब से सांसद भगवंत मान ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में जाने से पहले ही साफ कर देगी कि पार्टी में कौन मुख्यमंत्री का चेहरा होगा और साथ ही ये भी स्पष्ट कर दिया है कि सीएम कैंडिडेट पंजाब से ही होगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में पार्टी की लीडरशिप इतनी सक्षम है कि उनमें से ही किसी को मुख्यमंत्री बनाया जा सके. भगवंत मान ने केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के वीआरएस से उठ रही इन खबरों को भी नकार दिया, जिनमें ये कयास लगाए जा रहे है कि वो पंजाब में सीएम फेस हो सकती हैं.

'तानाशाह हैं केजरीवाल'
वहीं कांग्रेस और अकाली दल ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस भगवंत मान से पूछकर पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो तक नहीं बनाया वो आज सीएम कौन होगा इस पर टिप्पणी कैसे कर सकते है. केजरीवाल एक डिक्टेटर हैं, जिनके अनुसार ही आम आदमी पार्टी चलती है, ऐसे में सीएम भी केजरीवाल की मर्जी से ही होगा.

Advertisement

पंजाब के नेताओं की मर्जी से हो फैसला
भगवंत मान की इस स्टेटमेंट के मायने निकाले जा रहे है कि मेनिफेस्टो रिलीज के दौरान अपनी अनदेखी के बाद अब पंजाब आम आदमी पार्टी के नेता चाहते हैं कि पंजाब के मसलों पर कोई भी फैसला उनसे पूछे बिना ना लिया जाए और पंजाब में हर मसले पर पार्टी पंजाब के ही नेताओं को आगे रखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement