Advertisement

अगर लॉकडाउन आगे बढ़ा तो क्या होगा हाल? भारती ने शेयर किया फनी वीडियो

कॉमेडियन भारती अपनी इंस्टा पोस्ट पर ऐसे कई वीडियोज शेयर कर लोगों को एंटरटेन करती रहती हैं. भारती की इंस्टा प्रोफाइल देख आप खुद ही हंसने को मजबूर हो जाएंगे, उनके वीडियो होते ही ऐसे हैं.

भारती सिंह भारती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

लॉकडाउन के दौरान कॉमेडियन भारती सिंह सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज शेयर कर फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. भारती ने अब एक नया वीडियो शेयर कर बताया कि अगर लॉकडाउन आगे बढ़ा तो क्या हाल होगा.

भारती का फनी वीडियो वायरल

वीडियो की शुरुआत में भारती जंभाई लेती हैं और धीरे धीरे उनका मुंह किसी जानवर की शक्ल में तब्दील हो जाता है. ये वीडियो काफी फनी है. इसे देख किसी की भी हंसी छूट जाए. कॉमेडियन भारती अपनी इंस्टा पोस्ट पर ऐसे कई वीडियोज शेयर कर लोगों को एंटरटेन करती रहती हैं. भारती की इंस्टा प्रोफाइल देख आप खुद ही हंसने को मजबूर हो जाएंगे, उनके वीडियो होते ही ऐसे हैं.

Advertisement

मां नीतू कपूर से गेम में हारीं रिद्धिमा कपूर, बोलीं- पापा ने अच्छे से ट्रेन किया है

भारती ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- अगर लॉकडाउन और आगे गया तो ये हाल होगा फिर. वीडियो में जो हाल भारती ने दिखाया है उससे कई यूजर्स सहमत दिखे. बलराज सयाल ने लिखा- तो फिर यही होगा मतलब. एक्टर कुशाल टंडन ने भारती का वीडियो देख हंसने वाले इमोजी बनाए हैं. बाकी टीन दत्ता, नेहा पेंडसे, बंदगी कालरा ने भारती के पोस्ट पर कमेंट किया है.

लॉकडाउन: 77 दिन बाद चंडीगढ़ से मुंबई रवाना हुए विंदू दारा सिंह, शेयर की फोटो

पिछले दिनों भारती ने फैंस से घर पर आईब्रो बनाने की ट्रिक पूछी थी. उन्होंने वीडियो में कहा- किसी को पता है कि घर में बैठे बिना दर्द के आइब्रो कैसे बनाते हैं? कोई है तो प्लीज मुझे बताओ. मेरे घर में तो मैं और हर्ष ही रहते हैं. हर्ष को बोलूंगी तो वो मेरी एक आइब्रो उड़ा ही देगा. ये दर्द केवल औरतें ही समझ सकती हैं. भारती ने इसके अलावा अर्चना पूरन सिंह का धन्यवाद भी किया जिन्होंने उन्हें घर में आईब्रो बनाने की खरतरनाक टिप बताई. जिसका इस्तेमाल कर उन्हें आईब्रो बनाते हुए काफी दर्द हुआ था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement