Advertisement

भोजशाला में दिनभर पूजा पर अड़े हिंदू संगठन, 8000 पुलिसकर्मी तैनात

एएसआई के आदेश के मुताबिक हिंदुओं को भोजशाला दिन में 12 से साढ़े तीन बजे तक खाली करनी पड़ेगी. जबकि शहर काजी ने सरकार पर उनके समुदाय से बात नहीं करने का आरोप लगाया है.

भोजशाला परिसर भोजशाला परिसर
स्‍वपनल सोनल/गोपी घांघर
  • भोपाल/अहमदाबाद,
  • 12 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

मध्य प्रदेश में एक ही दिन पूजा और नमाज को लेकर भोजशाला विवाद शांत होने की बजाय बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को बसंत पंचमी के मौके पर हिंदू संगठन भोजशाला में पूरे दिन अखंड पूजा पर अड़े हैं, वहीं शहर काजी ने मुस्लिम समुदाय की सुरक्षित नमाज की मांग की है.

दूसरी ओर, एएसआई के आदेश के मुताबिक हिंदुओं को भोजशाला दिन में 12 से साढ़े तीन बजे तक खाली करनी पड़ेगी. जबकि शहर काजी ने सरकार पर उनके समुदाय से बात नहीं करने का आरोप लगाया है. प्रशासन ने धार को छावनी में तब्दील कर दिया है और ड्रोन कैमरों से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने की रिहर्सल
इन सब के बीच किसी भी परिस्थि‍ति से निपटने के लिए धार की भोजशाला में गुरुवार को पुलिस के अधिकारीयों ने रिहर्सल की. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. हालांकि, भोज उत्सव समिति ने सरकार को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि वो तो पूरे दिन अखंड पूजा करेंगे. समति के महामंत्री हेमंत दोराया ने कहा कि यदि सरकार नमाज करवाएगी तो कोई भी हिंदू अंदर प्रवेश नहीं करेगा.

उधर, पुलिस धार में हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रख रही है. आईजी दिलीप आर्य ने बाता कि नमाज और पूजा के आयोजन के लिए 8000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किए गए हैं. भोजशाला के आसपास 150 मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और कैमरे से नजर रखी जा रही है.

वहां सरस्वती की मूर्ति है ही नहीं: दिग्विजय
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्वि‍जय सिंह ने पूर मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'धार मध्य प्रदेश में जो हो रहा है. भोजशाला जहां वर्षों से नामज पढ़ी जाती है, वहां न तो कोई मंदिर है और न ही कोई मूर्ति. फिर वीएचपी और दूसरे हिंदू संगठन वहां किस आधार पर पूजा की बात कर रहे हैं.'

Advertisement

सिंह ने आगे कहा कि सुबह में पूजा और दोपहर में नमाज को लेकर जिला कलेकटर ने जो आदेश दिए हैं, उम्मीद है उसके तहत सब शांति से निपट जाए.

'वीएचपी का मुखौटा हैं शि‍वराज'
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हिंदू संगठन जिस सरस्वती कि मूर्ति का उल्लेख करते हैं, वो वहां नहीं है और यह बात साबित हो चुकी है. उन्होंने कहा, 'समझदारी इस बात में है कि हिंदू-मुस्लि‍म झगड़ा न करें. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चाहिए कि वह इसे कंट्रोल करें.' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि श‍िवराज सिंह चौहान प्रदेश में वीएचपी का मुखौटा बनकर काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement