Advertisement

फिर विवादों में सलमान का शो, ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा 'जेहाद फैलाता बिग बॉस'

सलमान खान के इस शो के बारे में कुछ लोगों का ये भी कहना है कि इस बार शो में अश्लीलता के कंटेंट को काफी प्रमोट किया जा रहा है. वही एक शख्स ने व्यंग्य करते हुए कहा कि इस शो के सहारे आने वाली जनरेशन को देश के कल्चर और संस्कृति की उचित शिक्षा दी जा रही है.

बिग बॉस का एक दृश्य सोर्स ट्वीटर बिग बॉस का एक दृश्य सोर्स ट्वीटर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

बिग बॉस सीजन 13 अनचाहे कारणों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. अपने पहले ही एपिसोड से अश्लीलता के आरोपों को झेल रहे इस सीजन में अब एक और विवाद जुड़ गया है. सोशल मीडिया पर कई लोग जेहाद फैलाता बिग बॉस, हैशटैग को ट्रेंड करा रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शो में कश्मीरी मुस्लिम मॉडल और हिंदू लड़की को साथ बेड शेयर करने को कहा गया है. इसके सहारे शो के द्वारा लव जेहाद को प्रमोट करने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि इस बार बिग बॉस हाउस में एंट्री से पहले ही कंटेस्टेंट्स को अपना एक बेड पार्टनर चुनने के लिए कहा गया था.

Advertisement

सलमान खान के इस शो के बारे में कुछ लोगों का ये भी कहना है कि इस बार शो में अश्लीलता के कंटेंट को काफी प्रमोट किया जा रहा है. वही एक शख्स ने व्यंग्य करते हुए कहा कि इस शो के सहारे आने वाली जनरेशन को देश के कल्चर और संस्कृति की उचित शिक्षा दी जा रही है. कुछ लोगों का ये भी कहना था कि बिग बॉस शो बिल्कुल एंटरटेनिंग नहीं है और ना ही इस शो के सहारे कोई पॉजिटिव मेसेज दिया जा सकता है. इस शो से केवल देश के कल्चर को खराब करने की कोशिश की जा रही है.

कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इस शो और कलर्स टीवी को बैन करने की मांग की. एक यूजर ने ये भी पूछा कि इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मंत्रालय इस मामले में कुछ एक्शन क्यों नहीं ले रहा है?

Advertisement

बिग बॉस के समर्थन में भी हैं कुछ लोग

वही कुछ लोग ऐसे भी थे जो बिग बॉस के समर्थन में थे. एक यूजर ने लिखा रिमोट का एक बटन होता है, जिससे चैनल्स को बदला जा सकता है और अगर आपको कोई चीज पसंद नहीं आ रही है तो इस रिमोट का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर लोगों को लगता है कि ये समाज के लिए अच्छा नहीं है तो समाज को खुद ही इस शो को देखना बंद कर देना चाहिए. अगर शो को टीआरपी नहीं मिलेगी तो ये अपने आप बंद हो जाएगा.

गौरतलब है कि बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान खान के साथ अमीषा पटेल नजर आईं थी. वे बिग बॉस हाउस की मालकिन बन कर आई हैं. अमीषा की एंट्री भी कई लोगों को पसंद नहीं आई है और उन्होंने अमीषा पर ओवरएक्टिंग का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement