Advertisement

Bigg Boss 10: वायरल वीडियो में जीतने के लिए बाथ टब में बानी, गौरव का इंटीमेट सीन

'बिग बॉस' के नए टास्क वायरल वीडियो के लिए बानी और गौरव चोपड़ा का बाथ टब में रोमांस.

'बिग बॉस' 'बिग बॉस'
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

'बिग बॉस' के घर में सोमवार को सनी लियोन पहुंची. दरअसल, उन्हें बिग बॉस ने एक स्पेशल टास्क का जज बनाकर भेजा गया था. इस टास्क का नाम है वायरल वीडियो टास्क. क्योंकि यह टास्क नोमिनेशन से जुड़ा हुआ है इसलिए घरवाले इस टास्क में जीत हासि‍ल करने के लिए हर पैंतरा आजमाते नजर आ रहे हैं.

बीते एपिसोड में दिखाया गया इस टास्क के तहत बानी और लोपा नाम की दो टीमें बनाई गई हैं. सोमवार को दोनों टीमों ने सनी लियोन को रिझाने के लिए शानदार वीडियोज बनाए. दोनो टीमों के बेहतरीन प्रदर्शन से बानी और लोपा की टीम बराबर अंक हासिल कर चुकी है लेकिन अभी मुकाबला बाकी है. अब इस टास्क के आखि‍री राउंड में कौन सनी लियोन को इंप्रैस करता ये देखना दिलचस्प होगा.

Advertisement

पहले एपिसोड में लोपा का पोल डांस और बानी की टीम का अमिताभ की फिल्म दीवार के डायलॉग पर बेस्ड वीडियो काफी मजेदार रहे. और अब आने वाला एपिसोड दर्शकों को और भी एंटरटेन करने वाला है क्योंकि अपने वीडियोज को वायरल करने के लिए घर के सदस्य किसी भी ह‍द तक जाने को तैयार हो जाएंगे. जैसे कि बानी और गौरव बाथ टब में इंटीमेट सीन करते नजर आएंगे और वहीं लोपा और मोनालिसा भी स्वामी ओम को रिझाने के लिए बाथ टब में उतर जाएंगी. अब ये देखना होगा कि सनी लियोन बानी और गौरव चोपड़ा की हॉट कैमिस्ट्री से इंप्रैस होंती या स्वामी ओम का सेक्सी कन्याओं लोपा और मोनालिसा संग रोमांस उन्हें हैरान करता है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement