Advertisement

बिग बॉस 10: मनु पंजाबी का यू-टर्न, इतने लाख लेकर छोड़ा शो!

बिग बॉस फिनाले से पहले एक अहम घटनाक्रम में मनु पंजाबी ने वही किया है, जो पिछले साल प्रीतम ने किया था. उन्‍होंने पैसे लेकर शो छोड़ने का फैसला किया. जानें क्‍या होगा आज... 

मनु पंजाबी मनु पंजाबी

बिग बॉस में आज फिनाले की रात है. शो में अभी तक चार फाइनलिस्‍ट दिख रहे हैं. पर सूत्रों के मुताबिक आज रात को शो में केवल टॉप 3 ही बचेंगे.

कुछ ऐसी होगी 'बिग बॉस 10' के ग्रैंड फिनाले की रात

शो में मनु पंजाबी एक बड़ी रकम लेकर निकलते हुए दिखाई देंगे. दरअसल आज बिग बॉस सभी 4 फाइनलिस्‍ट को 10 लाख की रकम लेकर शो छोड़ने की पेशकश करेंगे, जिसे मनु स्‍वीकार कर लेंगे.

Advertisement

बानी और मनवीर के फैंस के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग

इसके बाद टॉप 3 में मनवीर, लोपा और बानी बचेंगे. जिसमें से कोई एक बिग बॉस की ट्रॉफी जीतेगा.

जानें एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के मुताबिक कौन होगा बिग बॉस 10 का विनर

गौरतलब है कि पिछले साल इस तरह से प्रीतम ने शो को छोड़ दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement