Advertisement

Bigg Boss 10: ओम बाबा के बड़े बोल, उन्हें कहां तक ले जाएंगे...

'बिग बॉस 10' के बाबा स्वामी ओम जी के बारे में आपका क्या ख्याल है? क्या आपको भी लगता है कि बाबा के बेतुके वचन सलमान और दीपिका की तरह बाकी सभी को भी परेशान करने लगेंगे...

 सलमान खान और बाबा ओम स्वामी सलमान खान और बाबा ओम स्वामी
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

'बिग बॉस 10' के पहले दिन से ही कंटेस्टेंट बने तांत्रिक बाबा ओम स्वामी का खूब बोलबाला है. घर में एंट्री करने से पहले सलमान को दुनिया का सबसे बड़ा स्टार बनाने वाले और घर के बाकी कंटस्टेंट की नैया पार लगाने का दावा करने वाले खूब छाए हुए हैं.

टीवी स्क्रीन पर इनकी झलक देखते ही दर्शकों के जहन में एक ही बात आती है कि देखें अब बाबा किस कंटेस्टेंट को अपनी तंत्र शक्ति का हवाला देकर क्या वरदान देते हैं. सच मानिए तो 'बिग बॉस 10'  के शुरुआती 2-3 एपिसोड से ही बाबा से कंटस्टेंट कटने लगे हैं. यहां तक कि सलमान भी शो के ओपनिंग डे पर बाबा के बर्ताव से हैरान नजर आए. बेतुकी बातों से दर्शकों को एंटरटेन और कंटेस्टेंट को परेशान कर रहे इस बाबा की ये रहीं वो बातें जो वाकई हैं अटपटी:

Advertisement

1. बाबा का सलमान से दावा करना कि उनके लिए ऐसी लड़की ढूंढ ली है जिसे वह खुद भी शादी करने से इंकार नहीं कर पाएंगे. यही नहीं सलमान को वह अपनी तंत्र विद्या से दुनिया का सबसे बड़ा स्टार बनाने की भी कोशि‍श करेंगे.

2. घर की फीमेल कंटेस्टेंट्स को जितने कॉम्पलीमेंट्स लड़कों से नहीं मिले होंगे जितने बोबा ओम जी से मिल रहे हैं. गौरी सूरत से लेकर मन की सुंदरता को भांपने वाले बाबा शो की कंटेस्टेंट को कभी ये कहते नजर आ रहे हैं कि इतनी गौरी हो, कौन से देश से आई हो. तो किसी को कहते हैं कि तुम बाहर से ही नहीं, मन से भी बेहद सुंदर हो. मैं तुम्हें तुम्हारे मुकाम तक पहुंचाऊंगा.


3.  सरेआम टीवी शो पर महिला को तमाचा जड़ने वाले ये बाबा बिग बॉस के घर की फीमेल कंटेस्टेंट को सरस्वती, दुर्गा, लक्ष्मी का रूप मानते हैं और कहते हैं, 'अब मुझे देवियों के लिए पूजा करने की चिंता नहीं है क्योंकि मेरे साथ ये सभी साक्षात देवियां हैं.'

Advertisement


4. बाबा की एक और बात बहुत निराली है कि सवाल जिससे मर्जी पूछा जाए, जवाब वही देना चाहते हैं. शो पर पहुंचीं दीपिका पादुकोण ने भी जैसे एक पल के लिए यह जरूर सोचा होगा कि वो कहां फस गईं. पहले तो बाबा ने उन्हें साक्षात लक्ष्मी कह डाला क्योंकि बाबा को दरअसल दीपिका का नाम नहीं पता था और कहा कि 'मैं इन्हें अच्छे से जानता हूं, ये तो साक्षात लक्ष्मी हैं.'
दीपिका जब तक घर में रहीं बाबा ने किसी और को दीपिका से जैसे बात ही नहीं करने दी, दीपिका का सवाल किसी और से होता लेकिन बाबा हैं कि किसी के जवाब से पहले अपनी टांग अड़ा देते.

5. पहले दिन से कंटेस्टेंट बाबा से आदर से पेश आते नजर आए लेकिन अब बाबा अपनी बेतुकी बातों से कंटेस्टेंट को खटकते नजर आ रहे हैं. पिछले ही एपिसोड में तो मनु पंजाबी, मनवीर गुर्जर और बाकी सदस्यों के लिए तो अब बाबा जैसे मजाक ही बन गए. बाबा के कहने पर कि पैदा होते ही वह रोए नहीं, बल्कि बोलना शुरू हो गए. यह सुनकर सभी हैरान थे और एक कंटेस्टेंट ने तो यह तक कह दिया कि 'पैदा होते ही बोले क्या थे, ये तो बताएं. कुत्ते की तरह भौं भौं या कुछ और.'

Advertisement

खैर घर का माहौल धीरे-धीरे गर्माता नजर आ रहा है. क्योंकि‍ बाबा शायद कंटेस्टेंट को अपना विकराल रूप या यूं कहें कि असली रूप में नजर आ रहे हैं. देखते ही देखते स्वामी जी लोपामुद्रा और मोनालिसा के नाक में दम करते नजर अाए और अब आने वाले एपिसोड्स में ये देखना होगा कि इस बाबा के प्रकोप से घरवाले खुद को कैसे बचाते हैं....

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement