Advertisement

बिग बॉस 10: स्वामी ओमजी हुए घर से बाहर, इन वजहों से बटोरी सुर्ख‍ियां

बिग बॉस 10 में इस वीक एलिमिनेशन राउंड में ओमजी महाराज घर से बाहर हो गए हैं.

बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट हैं स्वामी ओमजी बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट हैं स्वामी ओमजी
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 10 में कॉमन मैन की हैसियत से आए बाबा ओमजी खूब चर्चा में रहे. लेकिन अब आपको वो बिग बॉस के घर में नहीं नजर आएंगे. इस हफ्ते एलिमिनेशन राउंड में ओमजी महाराज घर से बाहर हो गए हैं.

बिग बॉस के घर में नीतिभा, मोना और स्वामी ओमजी इस हफ्ते के नॉमिनेटेड सदस्य थे. लेकिन दर्शकों से काफी कम वोट पाकर स्वामी ओमजी के इस घर से बाहर जाना पड़ा. हालांकि, इस बात पर सस्पेंस है कि उनका इविक्शन हुआ है या फिर उन्हें सीक्रेट रूम में रखा गया है.

Advertisement

'बिग बॉस' के घर में ओमजी चोरी करने से भी नहीं चूके. एक एपिसोड के दौरान उन्हें डियो की बोतल चुराते देखा गया था. इसके अलावा, ओमजी का मोनालिसा के साथ पूल डांस भी खूब सुर्खि‍यों में रहा था. इतना ही नहीं, हाल ही में जब मोनालिसा के साथ लोपामुद्रा स्विमिंग पूल में उतरी थीं, तब उन्होंने कमेंट किया था- वाह क्या अदाएं हैं.

 

आपको बता दें कि ओमजी महाराज तो बहुत पहुंचे हुए खिलाड़ी मालूम पड़ते हैं. 'बिग बॉस सीजन 10' के शुरू होते ही सबसे पहले सोशल मीडिया पर वो वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक न्यूज शो के दौरान बाबा जी को एक महिला ज्योतिषी ने कसकर तमाचा रसीद किया था (जिसके जवाब में बाबा जी ने भी उस महिला को थप्पड़ मारा).

देखें वीडियो...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement