Advertisement

प्रियांक-दिव्या के ब्रेकअप पर बोलीं बेनाफ्शाह, वीकेंड वार में होगा खुलासा

बिग बॉस 11 से बाहर आने के बाद बेनाफ्शाह सूनावाला ने अब दिव्या और प्रियांक के ब्रेकअप के पीछे क्या वजह थी इस बात का खुलासा किया है. वहीं दूसरी लव त्यागी के पापा को हिना नहीं बल्क‍ि ये कंटेस्टेंट ज्यादा पसंद है...

प्रियांक शर्मा, दिव्या शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला प्रियांक शर्मा, दिव्या शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

बिग बॉस 11 से बाहर आने के बाद बेनाफ्शाह सूनावाला ने अब दिव्या और प्रियांक के ब्रेकअप के पीछे क्या वजह थी इस बात का खुलासा किया है. वहीं दूसरी लव त्यागी के पापा को हिना खान नहीं बल्क‍ि ये शिल्पा शिंदे कंटेस्टेंट के रूप में ज्यादा पसंद है. इस वीकेंड और क्या होना वाला है खास जानें बिग बॉस अपडेट में.

Advertisement

बिग बॉस के शो पर सभी कंटेस्टेंट के फैमिली वाले और फ्रेंड्स मिलने आए. प्रियांक शर्मा की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल जब घर में आई तो प्रियांक फ्रीज थे. दिव्या ने प्रियांक के सामने अपने दिल की सारी बातें रख दीं और वहीं दूसरी तरफ उन्होंने किसी भी लड़की का दिल न दुखाने की सलाह भी दी.

शादी से 2 दिन पहले भाग गई थीं शिल्पा शिंदे? TV पर बताई सच्चाई

इस एपिसोड के बाद एक वेबसाइट से बात करते हुए प्रियांक की को कंटेस्टेंट रही बेनाफ्शाह ने इस कपल के ब्रेक अप के पीछे की असली वजह बताई. बेनाफ्शाह ने कहा कि दिव्या और प्रियांक के फैंस उन्हें एक आइडल कपल मनाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. बेनाफ्शा ने आगे कहा कि दिव्या और प्रियांक के ब्रेकअप की वजह वह नहीं हैं बल्क‍ि इसके जिम्मेदार प्रियांक खुद हैं.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ घर में अपने बेटे और बाकी कंटेस्टेंट से मिलने आए लव त्यागी के पापा ने कहा शिल्पा शिंदे को कहा कि वो उनकी फेवरेट हैं. अपने बेटे के बारे में बोलते हुए लव के पापा ने कहा कि तुमने हमारा नाम रोशन किया है और भगवान तुम्हारा भला करें. अच्छा खेल रहे हो और अच्छे से खेलो.

Bigg boss: सामने आया विनर का नाम, मनु पंजाबी ने किया दावा

बता दें कि इस वीकेंड शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है और इसी के साथ शो में करिश्मा तन्ना और करण पटेल की एंट्री होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement