Advertisement

Bigg Boss 13: विकास ने खोले असीम की लव लाइफ के राज, भड़के भाई उमर बोले- खुद पर ध्यान दें

Bigg Boss 13 घर में एंट्री करने के बाद विकास गुप्ता शहनाज गिल को असीम रियाज की लव लाइफ के बारे में बताते हैं. विकास की इस बात पर असीम के भाई उमर ने उन्हें लताड़ा है.

विकास गुप्ता, उमर रियाज विकास गुप्ता, उमर रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

बिग बॉस 13 फिनाले के करीब है, लेकिन शो में धमाकेदार एंटरटेनमेंट लगातार जारी है. कंटेस्टेंट्स के फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के घर में एंट्री करने के बाद अब एक बार फिर घरवालों के बीच के रिश्ते बदलते हुए दिखाई देंगे.

विकास गुप्ता ने असीम की लव लाइफ के बारे में शहनाज से क्या कहा?

शो के प्रोमो में दिखाया गया कि अपकमिंग एपिसोड में विकास गुप्ता एक बार फिर बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला के कनेक्शन बनकर आएंगे. घर में आकर विकास शहनाज को असीम की रियल लाइफ गर्लफ्रेंड के बारे में बताएंगे. विकास शहनाज से कहेंगे कि घर के बाहर असीम किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं और यहां हिमांशी से प्यार कर रहा है, जिसे सुनकर शहनाज काफी हैरान हो जाती हैं.

Advertisement

Bigg Boss 13: असीम पर शेफाली का बड़ा खुलासा, बोलीं- हिमांशी से पहले मुझे किया अप्रोच

विकास असीम-हिमांशी को सलाह देंगे कि पहले अपने पुराने रिलेशनशिप खत्म करो उसके बाद नए रिश्ते बनाना. विकास गुप्ता का बिग बॉस के घर में असीम रियाज की लव लाइफ पर बात करना उनके भाई उमर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. उमर ने विकास को असीम की लव लाइफ के बजाए उनकी खुद की लाइफ पर ध्यान देने की सलाह दी है.

सिडनाज बन गया है फेकनाज, कश्मीरा ने लगाई सबकी क्लास

उमर ने अपने ट्वीट में लिखा- विकास गुप्ता मेरे भाई के बारे में गंदा मत बोलो. बेहतर होगा कि आप मेरे भाई के बजाए अपनी लव लाइफ पर ध्यान दें. बिग बॉस के घर में आपका स्क्र्यू असीम पहले ही ठीक कर चुका है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement