Advertisement

Bigg Boss 13: असीम पर शेफाली का बड़ा खुलासा, बोलीं- हिमांशी से पहले मुझे किया अप्रोच

Bigg Boss 13 बिग बॉस से निकलने के बाद शेफाली जरीवाला ने असीम रियाज के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है.

Bigg Boss 13:  शेफाली जरीवाला, असीम रियाज Bigg Boss 13: शेफाली जरीवाला, असीम रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

बिग बॉस 13 के फिनाले से कुछ ही समय पहले शेफाली जरीवाला का सफर शो में खत्म हो गया है. शो में 3 महीने का सफर बिताने के बाद शेफाली जरीवाला शो से एलिमिनेट हो गई हैं. घर से निकलने के बाद शेफाली कंटेस्टेंट्स को लेकर लगातार कई बड़े खुलासे कर रही हैं.

शेफाली जरीवाला ने असीम के लिए क्या कहा?

Advertisement

अब टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला ने असीम रियाज पर एक बड़ा आरोप लगाया है. शेफाली का कहना है कि हिमांशी से पहले असीम ने उन्हें अप्रोच करने की कोशिश की थी.  शेफाली ने कहा-शुरुआत में असीम ने मुझे अप्रोच करने की कोशिश की थी. हालांकि, असीम ने कभी सीधे तौर पर मुझे कुछ नहीं कहा, लेकिन घरवाले उसकी मंशा समझने लगे थे.

Bigg Boss 13: पारस नहीं इस कंटेस्टेंट को पसंद करते हैं माहिरा के भाई, रश्मि के लिए कही ये बात

शेफाली ने आगे बताया- हालांकि, मैंने असीम को शुरुआत में क्लियर कर दिया था कि मैं उससे बहुत बड़ी हूं. मैंने असीम को ये भी बता दिया था कि मैं शादीशुदा हूं और उसमें बिल्कुल भी इंट्रेस्टेड नहीं हूं.

हिमांशी को देख धड़का असीम का दिल, घुटनों पर बैठकर बोले- मुझसे शादी करोगी?

Advertisement

इसके बाद असीस हिमांशी की तरफ शिफ्ट होने लगा, लेकिन हिमांशी ने भी असीम को ज्यादा भाव नहीं दिया. इसलिए उसने हिमांशी के करीब जाने के लिए मेरा इस्तेमाल किया.

वहीं, शेफाली ने ये भी बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला उनके फेवरेट कंटेस्टेंट हैं और वो उन्हें टॉप 3 में देखती हैं. सिद्धार्थ के अलावा असीम और शहनाज को भी शेफाली टॉप 3 में मानती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement