Advertisement

BB 13: असीम रियाज के घर से बाहर होने की खबर पर भाई आए सामने, कही ये बात

बिग बॉस के घर में असीम रियाज और पारस छाबड़ा के बीच धुआंदार लड़ाई देने को मिली. खबरों के मुताबिक, असीम को हफ्ते के बीच में ही बिग बॉस के घर से निकाला जा चुका है.

असीम रियाज असीम रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

बिग बॉस 13 का सीजन शुरू हुए अभी सिर्फ एक महीना हुआ है और कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई और विवाद अपने चरम पर आ गया है. इस हफ्ते दिए गए सांप सीढ़ी टास्क के खराब होने के बाद घर में गरमा-गर्मी का माहौल बना हुआ है. पहले दिन सिद्धार्थ शुक्ला और घर की बहुएं माहिरा शर्मा, देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई के बीच झड़प होने के बाद पहले दिन ये टास्क रुक गया था.

Advertisement

दूसरे दिन भी लड़ाई झगड़े के चलते ये टास्क पूरा नहीं हो पाया. इन सबको पहले दिन सबको शांत करवाने के बाद दूसरे दिन असीम रियाज ने अपना आपा खोया. लड़ाइयों के चलते बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया है. इसके बाद बिग बॉस के घर में असीम रियाज और पारस छाबड़ा के बीच धुआंदार लड़ाई देने को मिली.

असीम हुए शो से बाहर?

ट्विटर शो के हैंडल से प्रोमो भी शेयर किया गया था, जिसमें लिखा गया, 'क्या वीकेंड से पहले ही हो जाएगा कोई घर से बाहर.' इसके बाद असीम रियाज के बिग बॉस 13 से बाहर होने की खबरें सब तरफ से आने लगीं. खबरों के मुताबिक, असीम को हफ्ते के बीच में ही बिग बॉस के घर से निकाला जा चुका है. इस बात से असीम के सभी फैंस को बड़ा झटका लगा और उन्होंने बिग बॉस को कोसना शुरू कर दिया.

Advertisement

लेकिन अब असीम रियाज के भाई और डॉक्टर उमर रियाज ने सामने आकर ये साफ कर दिया है कि असीम को बिग बॉस के घर से बाहर नहीं निकाला गया है. साथ ही उमर रियाज ने असीम को सपोर्ट और वोट करने की अपील लोगों से की. असीम के भाई ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर लिखा, 'दोस्तों असीम शो से बाहर नहीं हुआ है. उसके और पारस के बीच लड़ाई जरूर हुई थी, लेकिन अब सब कंट्रोल में है. उसको सपोर्ट करते रहो.'

शादी से पहले लिया था दो बेटियों को गोद, ऐसी है रवीना टंडन की कहानी

बता दें कि बिग बॉस के घरवालों के लिए ये हफ्ता बहुत मुश्किल रहा है. अब शो के होस्ट सलमान खान कैसे वीकेंड के वार पर घरवालों की हरकतों पर रिएक्ट करते हैं. ये देखने वाली बात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement