
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट असीम रियाज जब शो में आए थे तब उन्हें कोई नहीं जानता था. लेकिन आज असीम ने अपनी शानदार पर्सनैलिटी और दमदार गेम की वजह से लाखों फैन्स के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. शो के दौरान असीम की एक बड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है.
सोशल मीडिया पर असीम रियाज ट्रेंड करते रहते हैं. हिना खान से लेकर गौहर खान तक कई टीवी सेलेब्स असीम को सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें शो का विनर बता रहे हैं.
असीम रियाज को बिग बॉस 13 का विनर मानते हैं फैन्स-
वहीं, क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में जब टीवी के सितारे बिग बॉस के घर में आए थे तो सिद्धार्थ शुक्ला ने टास्क के दौरान असीम को वेटर बुलाया था, जो असीम के फैन्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. इसके बाद से ही असीम के फैन्स उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर #AsimRiazForTheWin ट्रेंड कर रहा है. असीम के फैन्स उन्हें पहले से ही शो का विनर मान चुके हैं.
असीम के लिए क्या कहना है फैन्स का?
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- लोग असीम को बुरा दिखाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस शो में दूसरे लोगों के पास एग्रेशन दिखाने और लोगों को परेशान करने के अलावा शो को देने के लिए कुछ बचा ही नहीं.