Advertisement

बिग बॉस 13 मॉल टास्क: फैंस के आरोप, बोले- पोस्टर्स फाड़ दिए ताकि असीम को सपोर्ट न मिले

असीम रियाज के फैंस ने सिक्योरिटी पर आरोप लगाया है कि सिक्योरिटी ने उनके पोस्टर्स फाड़ दिए हैं. वो नहीं चाहते कि असीम को सपोर्ट और वोट मिले.

असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

बिग बॉस 13 के मॉल टास्क के लिए बड़ी संख्या में फैंस जुटने शुरू हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉल टास्क गोरेगांव के ओबेरॉय मॉल में होने वाला है. एलीट क्लब के मेंबर सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और असीम रियाज को अपने फैंस से मिलने का ये मौका मिला है. मॉल में भीड़ लग गई है. सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए पहुंचें हैं. फैंस में पागलपन देखने को मिल रहा है. असीम और सिद्धार्थ के फैंस के बीच तो जंग सी छिड़ गई है. वहीं असीम रियाज के फैंस सिक्योरिटी पर आरोप लगा रहे हैं कि सिक्योरिटी ने उनके पोस्टर्स फाड़ दिए हैं. ताकि असीम को सपोर्ट न मिले.

Advertisement

दरअसल, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में असीम रियाज के फैंस सिक्योरिटी पर आरोप लगा रहे हैं. असीम का एक फैन वीडियो में कह रहा है- बिग बॉस का  मॉल में एक टास्क होने वाला था. हमने असीम को सपोर्ट करने के लिए बैनर बनाया था. यहां कि सिक्योरिटी ने हमारा बैनर फाड़ दिया. हम लोगों को यहां से जबरदस्ती निकाला जा रहा है. कह रहे हैं कि यहां पर कोई टास्क नहीं हो रहा है. ताकि असीम को सपोर्ट न मिले और उसे वोट न मिले.

वहीं द खबरी ने यही वीडियो ट्वीट कर लिखा- ये बहुत ही शॉकिंग है. सिद्धार्थ शुक्ला की पीआर टीम ने ओबेरॉय माल की हेल्प से पुलिस को रिश्वत दी है ताकि असीम रियाज के फैंस के पोस्टर्स फाड़ दिए जाएं. और उनके साथ गलत बर्ताव किया जाए.

Advertisement

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-आसिम के नारों से गूंजा ओबेरॉय मॉल, दोनों के फैंस के बीच छिड़ी जंग

Bigg Boss 13: बदले गए रश्मि के सभी अकाउंट्स पासवर्ड, अरहान से छिनी घर की चाबियां

क्या नहीं हो रहा मॉल टास्क?

दूसरी तरफ बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे विकास गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा- कोई मॉल टास्क नहीं हो रहा है. अगर ऐसा होता तो कलर्स चैनल ट्वीट करता, या फिर टीवी पर चलाते या फिर इंस्टाग्राम पर डालते. प्लीज इस तरह की खबरों को न फैलाएं. NO MALL TASK.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement