Advertisement

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-आसिम के नारों से गूंजा ओबेरॉय मॉल, दोनों के फैंस के बीच छिड़ी जंग

Bigg Boss 13 दिलचस्प बात ये है कि आसिम और सिद्धार्थ के फैंस के बीच रश्मि देसाई के सपोटर्स की आवाज कहीं दब गई है. खबर है कि अरहान खान रश्मि की फैन आर्मी के साथ ओबेरॉय मॉल पहुंचेंगे.

Bigg Boss 13 आसिम रियाज-सिद्धार्थ शुक्ला Bigg Boss 13 आसिम रियाज-सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

बिग बॉस 13 फिनाले से कुछ दिन दूर है. आज यानी 6 फरवरी को घर के तीन सदस्यों को मुंबई के ओबेरॉय मॉल में जाकर अपने फैंस से मिलने का मौका मिलेगा. बीबी मॉल टास्क को लेकर रश्मि देसाई, आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. फैंस सुबह से मॉल में जुट रहे हैं.

Advertisement

सिद्धार्थ-आसिम फैंस के बीच छिड़ी जंग

हालांकि ओबेरॉय मॉल नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि मॉल टास्क को लेकर उन्हें चैनल की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन इस ट्वीट को फैंस नकार रहे हैं. मॉल में फैंस  की आसिम, सिद्धार्थ, रश्मि के पोस्टर्स के साथ नारेबाजी जारी है. बिग बॉस फैनक्लब अकाउंट्स पर ओबेरॉय मॉल से फैंस के हूटिंग के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने किया प्रत्युषा बनर्जी को याद! शहनाज गिल को दी ये नसीहत

 इस बीच सबसे मजेदार बात ये है कि आसिम और सिद्धार्थ के फैंस के बीच यहां पर जंग छिड़ गई है. बिग बॉस हाउस में जिस तरह सिद्धार्थ और आसिम एक दूसरे के जानी दुश्मन बने हुए हैं. ठीक वैसा ही हाल उनके सपोर्ट्स का है. आसिम के फैंस सिद्धार्थ को तो सिद्धार्थ के फैंस आसिम को टारगेट कर रहे हैं. दोनों के सपोटर्स बीच मॉल में खुलेआम जुबानी जंग छिड़ी है.

Advertisement

BB मॉल टास्क पर बढ़ा कंफ्यूजन, जुटने लगे फैंस, पर क्या आएंगे कंटेस्टेंट्स?

असीम के फैंस चिल्ला चिल्लाकर सिद्धार्थ को बूढ़ा कह रहे हैं तो सिद्धार्थ के सपोर्ट्स आसिम को नल्ला-नल्ला कहकर पुकार रहे हैं. ओबेरॉय मॉल फैंस से पूरी तरह खचाखच भरा हुआ है. फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को देखने के लिए बेताब हैं. दिलचस्प बात ये है कि आसिम और सिद्धार्थ के फैंस के बीच रश्मि देसाई के फैंस की आवाज कहीं दब गई है. खबर है कि अरहान खान रश्मि की फैन आर्मी के साथ ओबेरॉय मॉल पहुंचेंगे. मॉल अथॉरिटी ने सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement