Advertisement

Bigg Boss 13: प्रियंका चोपड़ा की बहन ने कहा- BB को आसिम का शुक्रगुजार होना चाहिए

Bigg Boss 13 जॉन सिना के आसिम को सपोर्ट करने पर प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. मीरा ने ट्वीट करके बिग बॉस के मेकर्स से आसिम को थैंक्यू करने के लिए कहा है.

Bigg Boss 13: आसिम रियाज Bigg Boss 13: आसिम रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

आसिम रियाज बिग बॉस के एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. बिग बॉस से आसिम को एक नई पहचान मिली है. आसिम की पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है. आज आसिम रियाज को देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी प्यार और सपोर्ट मिल रहा है.

आसिम रियाज ने अपनी शानदार पर्सनैलिटी और गेम से इंटरनेशनल स्टार जॉन सिना को भी अपना फैन बना दिया है. जॉन सिना ने दूसरी बार आसिम रियाज का फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए उन्हें सपोर्ट किया है.

Advertisement

Bigg Boss 13: क्या सलमान के दबाव में हिमांशी ने आसिम को कहा था I Love You?

जैस्मिन भसीन के नागिन 4 छोड़ने से खुश रश्मि-आसिम के फैंस, बोले- ये कर्मा है

प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर ने क्या कहा?

जॉन सिना के आसिम को सपोर्ट करने पर प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. मीरा ने ट्वीट करके बिग बॉस के मेकर्स से आसिम को थैंक्यू करने के लिए कहा है. मीरा ने अपने ट्वीट में लिखा- आसिम की वजह से बिग बॉस को इंटरनेशनली इतनी पॉपुलैरिटी मिल रही है. इसके लिए बिग बॉस को आसिम रियाज का शुक्रगुजार होना चाहिए.

बता दें कि जॉन सिना के आसिम रियाज को सपोर्ट करने पर आसिम की लेडी लव हिमांशी खुराना और आसिम के भाई उमर काफी खुश हैं. उमर ने जॉन सिना के पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया था. बता दें कि जॉन सिना और मीरा चोपड़ा के अलावा बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान, सना खान, वीजे एंडी, एजाज खान सभी आसिम को सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें शो का विनर बते रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement