Advertisement

Bigg Boss 13: क्या सलमान के दबाव में हिमांशी ने आसिम को कहा था I Love You?

बिग बॉस में आसिम और हिमांशी की जोड़ी खूब सुर्खियों में रही है. आसिम ने तो हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज तक कर दिया था. लेकिन तब हिमांशी ने कोई जवाब नहीं दिया.

बिग बॉस हिमांशी खुुराना बिग बॉस हिमांशी खुुराना
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

बिग बॉस सीजन 13 में कई कंटेस्टेंट के बीच प्यार परवान चढ़ा. कुछ कंटेस्टेंट के रिश्ते तो इतने आगे बढ़ चले कि शादी तक की बात होने लगी. ऐसे ही कंटेस्टेंट हैं आसिम रियाज जो बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना से प्यार कर बैठे. आसिम हिमांशी की तरफ इतने दीवाने हो गए कि उन्होंने शो पर ही उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया.

Advertisement

अब आसिम रियाज ने तो अपनी फीलिंग्स हिमांशी के सामने बयां कर दी, लेकिन खुद हिमांशी ने उस समय कुछ भी कमिटमेंट करने से मना कर दिया था. उन्होंने सोचने के लिए थोड़ा समय मांगा था.

हिमांशी के वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर हिमांशी खुराना का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में हिमांशी कह रही हैं कि वो आसिम के साथ किसी भी रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले दोनों परिवार से बात करना चाहती थीं. वो कहती हैं ' मैं अपने और आसिम के रिश्ते के बारे दोनों परिवार के सामने सब कुछ साफ करना चाहती थी. लेकिन क्योंकि सलमान खान ने शो के दौरान ही ये सवाल उठा दिया, इसलिए मैंने रिश्ते के लिए हां बोल दिया.

प्रपोज डे पर हिमांशी ने असीम को किया याद, शेयर की खास फोटो

Advertisement

दवाब में हिमांशी ने आसिम को बोला हां?

हिमांशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. सवाल तो ये भी पूछे जा रहे हैं कि हिमांशी सच में आसिम से प्यार करती हैं या फिर उन्होंने किसी दवाब में सलमान खान के सामने हां बोल दिया. वजह जो भी हो लेकिन इस जोड़ी ने बिग बॉस के घर में खूब सुर्खियां बटोरी हैं. घर के बाहर भी आसिम-हिमांशी की जोड़ी विवादों में घिरी रही. जब से इस कहानी में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड श्रुति तुली की एंट्री हुई, अटकलें तेज हो गई कि आसिम का श्रुति के साथ अभी भी रिश्ता कायम है. खैर आसिम ने कई मौकों पर इस रिश्ते से इंकार किया है. श्रुति ने भी सभी के सामने आकर ये स्वीकार किया है कि वो दोनों अब किसी भी तरीके के रिश्ते में नहीं हैं.

Bigg Boss 13: हिमांशी के लिए मजनू बने आसिम रियाज, Chocolate Day पर स्पेशल सरप्राइज

अब आसिम और हिमांशी का प्यार कितना सच्चा है, ये तो शो खत्म होने बाद पता चल ही जाएगा लेकिन अभी शो में आसिम को हिमांशी का काफी सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.

शो की बात करें, तो इस समय आसिम और सिद्धार्थ में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. दोनों ही कंटेस्टेंट की पॉपुलैरिटी सातवें आसमान पर है और वोट तो उन्हें भरपूर मिल रहे हैं. बस देखना ये है कि कौन सा कंटेस्टेंट बिग बॉस सीजन 13 की ट्रॉफी अपने साथ लेकर जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement