Advertisement

मंदाना करीमी ने कराया हॉट फोटोशूट

ईरानियन अदाकारा मंदाना करीमी जो कि अभी बिग बॉस के घर में है, जल्द ही बालाजी मोशन पिक्चर्स की आने वाली सेक्स कॉमेडी फिल्म 'क्या कूल है हम 3' में दिखाई देंगी. 'बिग बॉस' पसंद करने वाले सभी लोग मंदाना को बेचारी और शर्मीली समझते हैं.

मंदाना करीमी मंदाना करीमी
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 30 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

ईरानियन अदाकारा मंदाना करीमी जो कि अभी बिग बॉस के घर में है, जल्द ही बालाजी मोशन पिक्चर्स की आने वाली सेक्स कॉमेडी फिल्म 'क्या कूल है हम 3' में दिखाई देंगी. 'बिग बॉस' पसंद करने वाले सभी लोग मंदाना को बेचारी और शर्मीली समझते हैं.

बिग बॉस में अभी तक मंदाना सब से झगड़ते और अपना बचाव करते नजर आई है लेकिन अगर करीबी सूत्रों की मानें तो मंदाना असल जिंदगी में बहुत ही बिंदास लड़की है.

Advertisement

हाल ही में बालाजी मोशन पिक्चर्स ने मंदाना का फोटोशूट वीडियो जारी किया जिसमें मंदाना अलग-अलग तरह की बिकिनी पहने दिखाई दे रही है. शूट पर मौजूद सूत्र ने बताया की मंदाना को एक हॉट पैंट और टैंक टॉप में फोटोशूट करना था, लेकिन मंदाना ने डायरेक्टर को बिकिनी शूट का सुझाव दिया. इन सभी बातों से यह साफ पता चलता है कि मंदाना घर के अंदर बेचारी और शर्मीली होने का सिर्फ नाटक कर रही है, जो की वो असल जिंदगी में बिल्कुल नहीं हैं.

'क्या कूल है हम 3' में मंदाना के साथ तुषार कपूर और आफताब भी दिखाई देंगे. यह फिल्म 22 जनवरी को सिनेमाघरों में लगेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement