Advertisement

Bigg Boss 9: आ गया गुटबाजी तोड़ने का समय

इस वीकेंड सलमान खान ने बिग बॉस के घर के सदस्यों की अच्छे से खबर ली और बताया कि उनकी बाहर किस तरह की छवि बन रही है. इसने घर में जहां हड़कंप मचा दिया वहीं घरवालों के आपसी संबंधों पर असर डाला है.

Bigg boss 9 Bigg boss 9
पूजा बजाज/नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

इस वीकेंड सलमान खान ने बिग बॉस के घर के सदस्यों की अच्छे से खबर ली और बताया कि उनकी बाहर किस तरह की छवि बन रही है. इसने घर में जहां हड़कंप मचा दिया वहीं घरवालों के आपसी संबंधों पर असर डाला है.

अमन सुयश, किश्वर और प्रिंस के साथ बात करते नजर आएगा और बात करेगा कि कौन किसके खिलाफ गैंग बना रहा है. इस बीच, विकास को अपनी पत्नी का खत मिलेगा तो वह रोने लगेगा. यह खत उन्हें जन्मदिन के गिफ्ट के तौर पर मिलेगा. अगले दिन की शुरुआत 'दिल बोले शिक धुम' से होगी और यह पहला मौका होगा जब रिमी सुबह के डांस में सब का साथ देती नजर आएंगी.

Advertisement

किश्वर और प्रिंस को बात करते देखा जा सकेगा कि कैसे रॉशेल और मंदाना उस समय निराश हो गई थीं जब रिमी को फिनाले की टिकट मिल गई थी. किश्वर यह भी कहेंगी कि वोटिंग की खातिर मंदाना ने तो रिमी की नकल उतारनी भी शुरू कर दी थी. रॉशेल युविका से उन्हें फेक कहने के लिए माफी मांगेगी. सफाई को लेकर मंदाना और प्रिंस में तनातनी हो जाएगी. मंदाना के तंज से खफा होकर प्रिंस किश्वर और युविका को अपनी साइड ले आएगा. प्रिंस मंदाना से बात करने को नजरअंदाज करता भी दिखेगा.

बाद में घर के सभी सदस्य नॉमिनेशन प्रक्रिया में शामिल होंगे. उन्हें ऐसे सदस्य को नॉमिनेट करना होगा जिसने लग्जरी बजट टास्क में सबसे खराब प्रदर्शन किया होगा. 'बिग बॉस' की घोषणा होगी कि मंदाना और कीथ पहले से ही नॉमिनेट है क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस को सबसे खराब बताया गया है. बतौर कप्तान किश्वर मंदाना के काम में योगदान न करने पर खफा नजर आएंगी. इस बीच मंदाना सुयश, प्रिंस और किश्वर के बीच की गुटबाजी को तोड़ने की इच्छा जताएंगी.

Advertisement

आज 'बिग बॉस बाबा' से घर के सदस्यों को अपने भविष्य के बारे में भविष्यवाणी भी सुनने को मिलेगी. लेकिन यह मौका उन्हीं सदस्यों को मिलेगा जो नॉमिनेट नहीं हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement