Advertisement

Bigg Boss 9: आज होगी डर पर जीत

अरविंद वेगड़ा घर के दूसरे सदस्यों के लिए अपनी सेहत को भी दांव पर लगाने को तैयार हैं. अरिवंद फैसला करते हैं कि वे रात भर जागेंगे क्योंकि उनके खर्राटों से घर के दूसरे सदस्य सो नहीं पाते हैं. वे तभी सोएंगे जब घर के बाकी सदस्य अपनी नींद पूरी कर लेंगे.

'बिग बॉस 9' 'बिग बॉस 9'
पूजा बजाज/नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

अरविंद वेगड़ा घर के दूसरे सदस्यों के लिए अपनी सेहत को भी दांव पर लगाने को तैयार हैं. अरिवंद फैसला करते हैं कि वे रात भर जागेंगे क्योंकि उनके खर्राटों से घर के दूसरे सदस्य सो नहीं पाते हैं. वे तभी सोएंगे जब घर के बाकी सदस्य अपनी नींद पूरी कर लेंगे.

यही नहीं, घर के सदस्य उनके बिस्तर के पास सोने के लिए भी अपनी-अपनी बारी लगा लेते हैं. जैसे ही घड़ी में आठ बजते हैं तो घरवालों के दिन की शुरुआत 'बचके तू रहना' गाने के साथ होती है.

Advertisement

घरवाले काम बांटने को लेकर सलाह मशविरा करते हैं और इस दौरान दिगांगना और रूपल का जिक्र आता है. दोनों इस बात को दिल पर ले लेती हैं और सफाई में जुट जाती हैं. दोनों बात करती हैं कि सब मस्ती कर रहे हैं और वे मजे से चूक गई हैं. दूसरी ओर अंकित दिगांगना के बहाने रूपल पर तंज कसते नजर आते हैं. रूपल अंकित को नजरअंदाज करने का फैसला करती हैं.

उसके बाद बजट टास्क आता है. जिसमें प्रत्येक जोड़ी को दूसरी जोड़ी को चैलेंज देना होगा. प्रिंस और रॉशेल रूपल और दिगांगना को अजीबो गरीब डर का टास्क देते हैं. दूसरी ओर कीथ और मंदाना, अंकित और अरविंद को गुब्बारों के डर से जुड़ी चुनौती देते हैं. वहीं गंजे होने के डर से सुयश एक्टिविटी रूम से बाहर आ जाता है और रिमी भी इस टास्क को करने से मना कर देती हैं. घर का कोई भी सदस्य इस टास्क में आने से कन्नी काट जाता है.

Advertisement

वहीं प्यार की पींगें भी बदस्तूर जारी हैं. सुयश और किश्वर घोषणा करते हैं कि वे 'बिग बॉस' के बाद शादी कर लेंगे, वहीं रॉशेल और कीथ भी प्रेम की पींगें बढ़ाते हैं. वहीं विकास और युविका घर के काम के बारे में बात करते हैं और युविका के कम काम करने पर चर्चा करते हैं. विकास युविका से कहता है कि जो कुछ युविका से कहा जा रहा है, उसे लेकर उसका सब्र का बांध टूट रहा है.

रॉशेल कीथ को पेडिक्योर देती नजर आएंगी जबकि कीथ मंदाना को मसाज देंगे. मंदाना को प्रिंस भी बैक मसाज देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement